शाहरुख ने माना दादा में है दम

Webdunia
शुक्रवार, 24 अप्रैल 2009 (10:22 IST)
सौरव गांगुली भले ही अब कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान न हों लेकिन टीम के मालिक शाहरुख खान का मानना है कि पूर्व भारतीय कप्तान में अब भी दम है और वे मौजूदा आईपीएल में टीम में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

शाहरुख ने गांगुली की प्रशंसा करते हुए कहा दादा बेहतरीन हैं और इसमें कोई दो राय नहीं। वे कितने महान खिलाड़ी हैं, यह किसी को साबित करने की जरूरत नहीं है। केकेआर में हम इस बात को जानते हैं। वे हमारी टीम के अहम खिलाड़ी हैं। हमारी टीम उन्हीं के इर्द-गिर्द बनी है।

बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने कहा कि ब्रेडन मैक्कुलम, क्रिस गेल, ब्रैड हॉज, डेविस हसी, ईशांत शर्मा, अशोक डिंडा, लक्ष्मी रत्न शुक्ला सभी को उनसे मदद मिलती है। दादा में दम है।

शाहरुख खान का मानना है कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ गांगुली के 24 रन पर दो विकेट ने मैच उनके पक्ष में मोड़ दिया। आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट ने शाहरुख के हवाले से कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दादा ने बेहतरीन गेंदबाजी की। दादा जब आए और उन्होंने जल्दी से दो विकेट लिए तो मैच हमारे पक्ष में मुड़ गया।

शाहरुख ने कहा कि किंग्स इंलेवन पंजाब पर उनकी टीम की जीत के बाद जश्न मनाना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा टीम के लिए यह अच्छा है कि वह एकजुट हो रही है। हमारा शीर्ष क्रम अच्छा काम कर रहा है।

यह पूछने पर कि गेल और मैक्कुलम में कौन बड़ा हिटर है, शाहरुख ने कहा कि यह बताना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि यह कहना काफी मुश्किल है। गेल के साथ हम शर्त लगा सकते हैं कि वे एक गेंद को दक्षिण अफ्रीका से कोलकाता तक पहुँचा सकते हैं और मैक्कुलम के साथ हम यह कह सकते हैं कि वे गेंद को न्यूजीलैंड तक भेज सकते हैं। देखते हैं कौन जीतता है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?