Festival Posters

साइमंड्स के दोहरे विकेट रहे टर्निंग प्वाइंट

Webdunia
सोमवार, 25 मई 2009 (12:15 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग में फाइनल मैच में पलड़ा किसी भी ओर मुड़ सकता था, लेकिन डेक्कन चार्जर्स को खिताब दिलाने में एंड्रयू साइमंड्स के लगातार दो विकेट की भूमिका अहम रही और कप्तान एडम गिलक्रिस्ट के साथ बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान अनिल कुंबले ने भी इसे स्वीकार किया।

जीत के लिए 144 रन के लक्ष्य के जवाब में बेंगलुरु जीत की ओर बढ़ रहा था, लेकिन 15वें ओवर में साइमंड्स ने दो गेंदों पर रास टेलर और विराट कोहली को आउट कर दिया।

गिलक्रिस्ट ने कहा कि मैच कोई भी जीत सकता था। बेंगलुर ु अच्छा खेल रहा था। प्रज्ञान ओझा ने तीन अहम विकेट लिए लेकिन साइमंड्स के दो गेंद पर दो विकेट निर्णायक रहे।

कुंबले ने भी कहा कि इस पिच पर 144 रन बनाना मुश्किल नहीं था और हमें एक ओवर में सात की औसत से रन बनाने थे लेकिन टेलर और कोहली के विकेट दो गेंद पर गिरने से पाँसा पलट गया।

मैन ऑफ द मैच रहे कुंबले ने कहा कि पहले राहुल द्रविड़ के आउट होने से रन गति पर अंकुश लगा। हम बड़ी साझेदारियाँ नहीं बना पाए।

कुंबले ने कहा कि दो सप्ताह पहले मुंबई के खिलाफ मैच के बाद हमने कहा था कि लगातार पाँच मैच जीतकर फाइनल में पहुँचना कठिन है, लेकिन मेरे खिलाड़ियों ने ऐसा कर दिखाया। उन्होंने कहा कि यह बेहतरीन मैच था।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला