आखिर में हेडन के पास ही रही 'ऑरेंज कैप'

Webdunia
सोमवार, 25 मई 2009 (10:13 IST)
ND
एडम गिलक्रिस्ट के फाइनल में बिना खाता खोले पैवेलियन लौटने के साथ ही उनके हमवतन ऑस्ट्रेलियाई और चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में 'ऑरेंज कैप' के विजेता बन गए।

हेडन ने 12 मैच में 52.00 की औसत से 572 रन बनाए। डेक्कन चार्जर्स के कप्तान गिलक्रिस्ट को उन्हें पीछे छोड़ने के लिए 78 रन की दरकार थी लेकिन आखिर में यह विकेटकीपर बल्लेबाज 16 मैच में 495 रन ही अपने नाम पर 'ऑरेंज कैप' दर्ज करवा पाया।

हेडन का 'ऑरेंज कैप' विजेता बनना पिछले साल की उपविजेता चेन्नई की टीम के लिए यह आखिर में अच्छी खबर रही। चेन्नई की टीम इस बार सेमीफाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार गई थी। आईपीएल टू में 'ऑरेंज कैप' केवल तीन बल्लेबाजों के पास ही रही।

हेडन के अलावा बीच में थोड़े समय के लिए राहुल द्रविड़ और सचिन तेंडुलकर ने भी इस पर कब्जा जमाया था लेकिन बाद में बाएँ हाथ का यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इतने आगे निकल गया कि उस तक कोई नहीं पहुँच पाया।

दिलचस्प संयोग है कि पिछले साल 'ऑरेंज कैप' का विजेता एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई शॉन मार्श बने थे। किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलने वाले मार्श भी हेडन की तरह बाएँ हाथ के बल्लेबाज हैं और राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने और चोटिल होने के कारण इस बार आईपीएल में नहीं खेल पाए थे।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]