दाम में अव्वल और काम में फिसड्डी

Webdunia
सोमवार, 27 अप्रैल 2009 (13:52 IST)
घुटने की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग में केवल तीन मैच खेलने के बाद स्वदेश लौटने वाले सबसे महँगे खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिन्टॉफ यदि आगे टूर्नामेंट में नहीं खेल पाते हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स को उनका एक रन लगभग 12 लाख रुपए का पड़ेगा।

ND
यह सिर्फ फ्लिन्टॉफ का मामला नहीं है दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे आईपीएल के दूसरे ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी टीमों ने बड़े दामों में खरीदा है लेकिन वे एक सप्ताह गुजर जाने के बाद अपेक्षानुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।

अब फ्लिन्टॉफ के ही इंग्लैंड के साथी और बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान केविन पीटरसन को लीजिए। उन्हें भी 15.5 लाख डॉलर (लगभग साढ़े सात करोड़ रुपए) में खरीदा गया है, लेकिन पहले चार मैच में वे 10.75 की औसत से केवल 43 रन बना पाए। यही वजह है कि उनकी टीम को लगातार तीन मैच में हार झेलनी पड़ी।

फ्लिन्टॉफ तो तीन मैच खेलकर चोटिल हो गए। इन मैच में उन्होंने 62 रन बनाए और 11 ओवर में 105 रन देकर दो विकेट लिए। मतलब दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक फ्लिन्टॉफ आईपीएल में न तो बल्ले से कमाल दिखा पाए और न ही उनकी गेंद आग उगलने में सफल रही।

चेन्नई के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी (छह करोड़ रुपए) ने अभी तक अपने दाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है। उनके नाम पर पहले तीन मैच में 57 रन दर्ज हैं, जिसमें 36 रन की पारी शामिल है।

चेन्नई के ही दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एल्बी मोर्कल को लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए में खरीदा गया है लेकिन यह ऑलराउंडर दो मैच में 18 रन बनाने के अलावा दो विकेट ही ले पाया है।

दूसरी तरफ चेन्नई की फ्रेंचाइजी ने मैथ्यू हेडन को मोर्कल से आधी कीमत पर खरीदा था लेकिन उनका बल्ला खूब चमक रहा है और उन्होंने अभी टूर्नामेंट में सर्वाधिक 166 रन बनाए हैं।

दिल्ली डेयर डेविल्स के दोनों दिग्गजों वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर का न चल पाना टीम के लिए चिंता का विषय हो सकता है। सहवाग आइकान खिलाड़ी हैं जबकि गंभीर की कीमत डॉलर के मुकाबले रुपए की वर्तमान कीमत में चार करोड़ रुपए से अधिक बैठेगी लेकिन पहले दो मैच में इन दोनों के नाम पर केवल 44 और 15 रन दर्ज थे।

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने पिछले आईपीएल में पहले मैच में 158 रन की धमाकेदार पारी खेली थी लेकिन सात लाख डॉलर कीमत वाला यह कीवी खिलाड़ी अभी तक तीन मैच में केवल 25 रन बना पाया है।

टीम के मुख्य गेंदबाज ईशांत शर्मा को शाहरुख की टीम ने तब लगभग चार करोड़ रुपए में खरीदा था लेकिन वे भी अभी तक तीन मैच में 73 रन देकर तीन विकेट ले पाए हैं।

बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स ने पिछले साल मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलने वाले रॉबिन उथप्पा को जहीर खान की जगह टीम से जोड़ा। उथप्पा को आठ लाख डॉलर में खरीदा गया था लेकिन अपने प्रदर्शन से वे इस कीमत को साबित करने में फिलहाल नाकाम रहे हैं। उथप्पा पर विकेटकीपर की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी है लेकिन चार मैच में 35 रन अपेक्षानुरूप प्रदर्शन नहीं कहा जा सकता है।

राजस्थान रॉयल्स ने इस साल दक्षिण अफ्रीका के टाइरन हैंडरसन को लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए में अपनी टीम से जोड़ा लेकिन जिस एकमात्र मैच में खेले उसमें शेन वॉर्न की अपेक्षा पर खरे नहीं उतरे। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ (4 लाख 75 हजार डॉलर) भी रॉयल्स की तरफ से दो मैच में 17 रन बना पाए हैं।

दक्षिण अफ्रीका के ही जो पॉल डुमिनी के लिए मुंबई इंडियन्स ने 9 लाख 50 हजार डॉलर अदा किए हैं और टीम को उनसे बेहतर पारियों की उम्मीद है। अभी तक उन्होंने दो मैच में 56 रन बनाए हैं।

इसके अलावा वीवीएस लक्ष्मण, कुमार संगकारा, इरफान पठान, ब्रैड हाज, जेसी राइडर, दिनेश कार्तिक, अजित आगरकर आदि भी अपने दामों के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। लक्ष्मण ने अभी तक तीन मैच में दस रन बनाए हैं जबकि पिछले साल आइकान खिलाड़ी बनने से इनकार करने वाले इस हैदराबादी को तीन लाख 75 हजार डॉलर में खरीदा गया था।

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

वह भूखा होगा, गावस्कर को आस्ट्रेलिया में कोहली के अच्छे प्रदर्शन का यकीन

SL vs NZ : दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को हराकर श्रीलंका ने एक और सीरीज जीती

विराट कोहली सहित इन 5 खिलाड़ियों पर होगी नजर, ये चले तो तोड़ देंगे ऑस्ट्रेलिया की कमर

आकिब जावेद पाकिस्तान के सीमित ओवर के कोच बनने को तैयार

IND vs AUS : रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ इस तरह करेंगे स्टीव स्मिथ स्पिन का सामना