बच्चों के इम्तिहान पर भारी आईपीएल

Webdunia
सोमवार, 11 मई 2009 (15:49 IST)
आईपीएल में अपनी टीम को जीत की राह पर लौटते देख मुंबई इंडियंस की मालिक नीता अंबानी के बच्चों के इम्तिहान के बावजूद दक्षिण अफ्रीका में रूकेंगी और उनसे यह आग्रह सचिन तेंडुलकर एंड कंपनी ने किया है।

ND
अंबानी ने आईपीएल की वेबसाइट पर कहा मैं हाल ही में आई हूँ और बच्चों को परीक्षा के कारण घर छोड़ आई हूँ। मैं आज रात लौटने वाली थी लेकिन अपने बच्चों और टीम से बात करूँगी जिन्होंने मुझसे यहाँ रुकने का आग्रह किया है।

मुंबई इंडियंस ने लगातार तीन हार के बाद कल बेंगलुरू रॉयल चैलेंजर्स को 16 रन से हराकर वापसी की। यह जीत और अंबानी का यहाँ वापस लौटना एक इत्तेफाक ही रहा। अंबानी ने हालाँकि इस बात को हंसी में टाल दिया कि टीम के लिए उनकी मौजूदगी भाग्यशाली है।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं टीम की लकी मस्कट हूँ। मेरा मानना है कि सकारात्मक सोच के साथ खेलने पर जीत खुद ब खुद मिल जाएगी।

उन्होंने जेपी डुमिनी की तारीफ करते हुए कहा उसके प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूँ। जब मैं गोवा में नीलामी के लिए गई थी तो हर किसी ने मुझसे कहा था कि अमुक खिलाड़ी को खरीदो लेकिन मैं डुमिनी को टीम में चाहती थी। मुझे खुशी है कि वह पूरे सत्र में हमारे लिए खेल सकेगा।

मैच के दौरान टीम डगआउट में मौजूद अंबानी ने कहा कि वह उनके लिए यादगार अनुभव रहा और खिलाड़ियों से उन्होंने खेल की बारीकियाँ सीखी।

उन्होंने कहा कि मुझे डगआउट में बैठने में बहुत मजा आया। खिलाड़ी मुझे खेल के बारे में बताते रहे कि अगली गेंद कैसी होगी। उन्होंने मुझे अपनी रणनीति के बारे में भी बताया।

उन्होंने अजिंक्य रहाणे की भी तारीफ की। उन्होंने कहा युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूँ। रहाणे चैतन्य नंदा धवल कुलकर्णी और सौरभ तिवारी का भविष्य उज्ज्वल है।

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच

पंत का दुर्घटना की चोट से उबरना चमत्कार था, मुझे लगा था कि वह कभी नहीं खेल पाएंगे: शास्त्री

डेविड वार्नर ने भारतीय पर्यटकों को ऑस्‍ट्रेलिया घूमने के लिए किया आमंत्रित