शिल्पा की दुआएँ रंग लाईं

Webdunia
शनिवार, 16 मई 2009 (07:50 IST)
वॉर्न के वीरों और सचिन के सूरमाओं के बीच आईपीएल का मुकाबला जब रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुँच गया तो आखिरी ओवर में नीता अंबानी और शिल्पा शेट्टी भी भगवान को याद करते हुए मंत्र पढ़ने लगी ं। आखिरकार शिल्पा की दुआएँ रंग ल ाई ं।

ND
मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए चार रन चाहिए थे और उसके तीन विकेट महफूज थे तो राजस्थान रॉयल्स की सह-मालिक शिल्पा के चेहरे पर आई शिकन साफ बयाँ कर रही थी कि हार के लिए वे खुद को तैयार कर रही हैं। वे नीचे सिर झुकाकर अपने ईष्टदेव को याद करने लगीं।

दूसरी ओर अभिषेक नायर के बल्ले से निकले चौकों-छक्कों ने मुंबई इंडियंस की मालिक नीता अंबानी को खिलखिलाने के मौके दिए।

लेकिन आखिरी ओवर में एक के बाद एक विकेट गिरने के साथ तस्वीर बदलने लगी। नीता जहाँ आँख मूँदकर टीम की जीत के लिए मंत्रोच्चार कर रही थीं तो शिल्पा अपने दोस्त राज कुंदरा के साथ ठहाके लगा रही थीं।

आखिरी विकेट गिरते ही शिल्पा ने जीत का जश्न राज को बाँहों में भरकर मनाया। उनकी माँ सुनंदा शेट्टी और राज की माँ ने दोनों को बधाई दी। वहीं जहीर खान के साथ डगआउट में बैठीं नीता पहले मायूस दिखीं, लेकिन बाद में हँसते हुए पुरस्कार वितरण समारोह स्थल तक गईं और वॉर्न को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार भी दिया।

Show comments

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या