IPL 2024 में गेंदबाजों की दुर्गति से परेशान अनिल कुंबले ने सुझाया यह तरीका

WD Sports Desk
शुक्रवार, 17 मई 2024 (15:31 IST)
महान स्पिनर अनिल कुंबले को डर है कि अगर क्रिकेट का खेल बल्लेबाजों के पक्ष में झुका रहा तो अगले कुछ वर्षों में काफी अधिक युवा गेंदबाजी करने के लिए तैयार नहीं होंगे। उन्होंने गेंद और बल्ले के बीच संतुलन बहाल करने के लिए आईपीएल स्थलों में जितनी अधिक लंबी संभव हो उतनी बाउंड्री रखने और गेंद में अधिक उभरी हुई सीम रखने वकालत की।

मौजूदा सत्र में छोटी बाउंड्री, सपाट पिचों और इंपेक्ट खिलाड़ी नियम के कारण बल्लेबाजी में मदद मिलने के कारण 250 रन से अधिक का स्कोर आठ बार बन चुका है। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की तरह कुंबले को भी लगता है कि अधिकतम बाउंड्री रखना समय की मांग है।

सभी प्रारूपों में भारत के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कुंबले ने ‘जियो सिनेमा’ द्वारा चयनित मीडिया से कराई बातचीत के दौरान कहा, ‘‘यह वास्तव में गेंदबाजों के लिए कठिन रहा है, खासकर टूर्नामेंट के पहले भाग में। मैं निश्चित रूप से मानता हूं कि आपको हर स्थान पर अधिकतम बाउंड्री रखने की जरूरत है। कोशिश करें और स्थल पर सबसे बड़ी बाउंड्री बनाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘शुरुआत के लिए, आप डगआउट को स्टैंड में ले जा सकते हैं। मुझे पता है कि आप कुछ सीटें खो देंगे लेकिन ऐसा होता है। फिर दूसरा पहलू यह है कि शायद सफेद गेंद पर थोड़ी अधिक उभरी हुई सीम हो जिससे कि थोड़ी अधिक मूवमेंट हो।’’

कुंबले ने कहा, ‘‘हमने देखा है कि गेंद एक ओवर के बाद या कभी-कभी उससे भी कम समय में स्विंग करना बंद कर देती है। आपको बल्ले और गेंद के बीच संतुलन की जरूरत होती है। आप सिर्फ दौड़कर नहीं आते रह सकते क्योंकि कुछ वर्षों बाद आपके पास गेंदबाजी से जुड़ने के लिए बहुत अधिक युवा खिलाड़ी नहीं होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई बल्लेबाज बनना चाहता है। आपको गेंदबाजों को भी इस खेल का हिस्सा बनाने की जरूरत है और संतुलन बहुत महत्वपूर्ण है। मुझे उम्मीद है कि इस पर भी ध्यान दिया जाएगा।’’

आईपीएल के खेलने के हालात के अनुसार खेलने का मैदान स्क्वायर बाउंड्री से बाउंड्री तक न्यूनतम 150 गज (137.16 मीटर) होगा जबकि छोटी बाउंड्री कम से कम 65 गज (59.43 मीटर) की होगी।

रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाना मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा नहीं रहा। कुंबले को लगता है कि बदलाव अगले सत्र में हो सकता था जब बड़ी नीलामी होती।

उन्होंने कहा, ‘‘जो बदलाव हुआ वह थोड़ा अचानक था। बेशक रोहित शर्मा पिछले 10 वर्षों से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं और फिर पांच खिताबों के लिए टीम का नेतृत्व किया। वह इस साल रोहित को ही जिम्मेदारी दे सकते थे और फिर शायद हार्दिक अगले साल आता लेकिन नेतृत्व करने वालों ने यह फैसला किया। लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्होंने अच्छी क्रिकेट खेली।’’

भारत ने टी20 विश्व कप टीम में चार स्पिनरों को चुना है जिसमें युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है जो कुलदीप यादव के साथ कलाई के दूसरे स्पिन विकल्प होंगे। ऑलराउंडर अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा भी स्पिन में विकल्प प्रदान करते हैं।

कुंबले ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में कौन शुरुआत करेगा। निश्चित रूप से कुलदीप। मुझे नहीं पता कि पिच की स्थिति क्या है। मुझे नहीं लगता कि फोर्ट लॉडरडेल के अलावा किसी भी भारतीय टीम ने अमेरिका में खेला है। तो यह सब पिच की स्थिति पर निर्भर करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस लिहाज से शायद कुलदीप नंबर एक स्पिनर होगा क्योंकि वह आपका कलाई का स्पिनर है। मुझे यकीन है कि एक कलाई का स्पिनर होगा जो खेलेगा।’’(भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

IPL News

1983 चैंपियन्स ने भूखे पेट गुजारी थी रात, लता मंगेशकर के कारण मिल पाई थी इनामी राशि

नेपाल 1 रन से हारा, फैन्स के बीच झलका दिल चीर देने वाला दर्द, खिलाड़ी भी रोए

IPL 2024 में बेंच पर बैठे रहने वाले इस कैरिबियाई खिलाड़ी ने 38 गेंदों में 68 रन जड़े

क्या जैक फ्रेसर मैकगर्क के कारण टूटेगी डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी

श्रेयस अय्यर ने निराशा को नहीं आने दिया आड़े, IPL में लिखी सफलता की नई कहानी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

अगला लेख