Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डेब्यू में ही 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने अश्वनी कुमार, वानखेड़े में आया भूचाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें KKR vs MI

WD Sports Desk

, मंगलवार, 1 अप्रैल 2025 (12:09 IST)
IPL में जहां टीमें रनों का अंबार लगा रहीं हैं, ऐसे में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को पिछले मैच में 116 रन पर आउट कर दिया और न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर केन विलियमसन (Kane Williamson) ने इसकी तारीफ की है। मुंबई ने इस सत्र में पहली जीत दर्ज करते हुए केकेआर (Kolkata Knight Riders) को 8 विकेट से हराया।
 
विलियमसन ने जियो हॉटस्टार पर कहा ,‘‘ यह संपूर्ण प्रदर्शन था। टॉस जीतना, गेंदबाजी चुनना और रणनीति पर खूबसूरती से अमल करना। एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार (Ashwani Kumar) को लाना जिसने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने लगातार विकेट चटकाए जो देखकर अच्छा लगा।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ आजकल इंपैक्ट खिलाड़ी (Impact Player) के नियम से अब टीमें बड़े स्कोर बना रही हैं लेकिन मुंबई ने पूरे मैच में दबाव बनाए रखा।’’
 
पंजाब के 23 वर्ष के अश्वनी ने तीन ओवर में 24 रन देकर चार विकेट लिए। वह आईपीएल डेब्यू मैच में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने।
 
पंजाब के पूर्व स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने कहा कि केकेआर सही रणनीति बनाने में नाकाम रही। मैच हालात और मैदान के हालात के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं की।

उन्होंने कहा ,‘‘ कई बार हालात को ध्यान में रखना सबसे जरूरी होता है। यह पारंपरिक बल्लेबाजी वाला विकेट नहीं था, खासकर नई  गेंद से। ऐसे में शुरूआत में एहतियात बरतनी जरूरी थी। गेंद के पुरानी और नरम होने के बाद शॉट खेलने चाहिए थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’’  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2025 की पहली जीत पाई मुंबई ने, कोलकाता को 8 विकेटों से हराया