MI vs PBKS : क्या एक बार फिर Mumbai Indians के पक्ष में झुकते दिखे अंपायर? उठने लगे सवाल

WD Sports Desk
शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 (14:01 IST)
PBKS vs MI Questions raised on Poor Umpiring : IPL 2024 के 74 में से अब तक 33 मैच खेले जा चुके हैं और इसका रोमांच अब सभी के सर चढ़कर बोल रहा है लेकिन हमेशा की तरह इसमें कई विवाद भी शुरू हो गए हैं। जैसा कि आईपीएल के इतिहास में हमेशा अंपायरिंग को लेकर सवाल उठते ही हैं और खासकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मैचों में इस साल भी कुछ ऐसा ही हुआ।

गुरुवार, 18 अप्रैल को महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम, चंडीगढ़ में 2024 आईपीएल सीजन के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) का आमना-सामना हुआ, Punjab Kings ने टॉस जीता और Mumbai Indians को बल्लेबाजी का बुलावा दिया। जल्दी आक्रमण करने के इस निर्णय में वे पहले तो सफल रहे, तीसरे ओवर में कैगिसो रबाडा ने अपनी पहली ही गेंद में ईशान किशन को आउट कर दिया लेकिन सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तिलक वर्मा (34*) की बदौलत मुंबई इंडियंस 192/7 का स्कोर बनाने में सफल रही।

इस मैच में ख़राब अंपायरिंग को लेकर सवाल उठे, यहाँ तक कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पूर्व हेड कोच टॉम मूडी (Tom Moody) ने तो थर्ड अंपायर की स्किल्स पर तक सवाल उठा डाले।  

<

It’s time we considered having specialist 3rd umpires, too many questionable decisions being made.
Some umpires are better suited on field, the 3rd umpire requires experience and a certain skill set. #IPL

— Tom Moody (@TomMoodyCricket) April 18, 2024 >
ऐसा क्या हुआ अंपायरिंग को लेकर? 
 
IPL में वाइड (Wide) और नो बॉल (No ball) को भी लेकर DRS लिया जा सकता है और इस मैच में दरअसल हुआ यूँ कि मुंबई इंडियंस की पारी के 15वें ओवर में पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने MI के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yada) को एक वाइड यॉर्कर डाली, जहाँ उनका बल्ला पहुंच नहीं पाया और उस गेंद को अंपायर के द्वारा Wide करार भी नहीं दिया गया।

फिर मुंबई के खिलाड़ी Tim David द्वारा dugout से रिव्यू लेने का इशारा करते देखा गया। बल्लेबाज ने ऐसा ही किया और रिव्यू के बाद अंपायर ने इसे वाइड करार दे दिया जिस से Punjab Kings के कप्तान सैम करन (Sam Curran) भड़क गए। 

<

another incident where umpires supported MI. Tim David singling for DRS after seeing the reply, Sam Curran pointed out but umpire ignored him and asked from third umpire. this is shameful pic.twitter.com/QOS27aLXsr

— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) April 19, 2024 > <

Here's another DRS incident to note during the MI inning.

< — Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) April 18, 2024 >
ALSO READ: कब तक शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा के भरोसे रहेगा टॉप ऑर्डर? लगातार हार के बाद पंजाब के लिए बड़ा सवाल
4 ओवर के बाद फिर हुआ बवाल 
19 वें ओवर में फिर एक बार ख़राब अंपायरिंग देखने मिली। 19वें पंजाब के कप्तान सैम करन ने आउटसाइड ऑफ गेंद की जो टिम डेविड की पहुंच में थी। गेंद विकेटकीपर जितेश शर्मा के पास से गुजरी, शुरुआत में इसे वाइड करार नहीं दिया गया था लेकिन बल्लेबाज टीम डेविड से रिव्यू लेने का फैसला किया। रीप्ले में साफ़ तरीके से दिखाई दिया कि गेंद टीम डेविड के बल्ले के निचे से होकर गई और तीसरे अंपायर ने इसे वाइड करार दिया। जबकि आईपीएल का नियम कहता है कि अगर कोई गेंद बल्लेबाज की पहुंच में हो तो वो वाइड नहीं हो सकती। 
 
इस तरह के फैसले, चाहे वे कितने भी छोटे क्यों न हों, न केवल मैच पर बल्कि पूरे IPL Points Table पर बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं इसलिए इन्हे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और इनपर चर्चा करना और सुधार लाना बेहद जरुरी है। अपनी तीसरी जीत के साथ मुंबई इंडियंस सात मुकाबलों में छह अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।
Show comments

MS Dhoni ने अहमदाबाद के मैदान में अपने फैन को सुरक्षा गार्डों से बचाया, वीडियो हुआ वायरल

RCB Playoffs Scenario : विराट कोहली की टीम की उम्मीद अभी भी जिंदा, प्लेऑफ के लिए यह रहेगा रोडमैप

Virat Kohli ने मैदान पर बंदूक का जवाब बंदूक से दिया, इंटरनेट पर मचा हंगामा [VIDEO]

युगांडा का यह क्रिकेटर होगा T20 World Cup में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

रोहित शर्मा पर फूटा फैन्स का गुस्सा, T20 World Cup को लेकर बढ़ी चिंता

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान