MI vs RR मैच में हार्दिक की हूटिंग पर वानखेड़े में हो सकती है गिरफ्तारी

मुंबई में हार्दिक की और अधिक हूटिंग होगी पर उन्होंने गजब का धैर्य दिखाया: तिवारी

WD Sports Desk
रविवार, 31 मार्च 2024 (18:13 IST)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी को लगता है कि मुंबई इंडियन्स एक अप्रैल को यहां जब अपना पहला घरेलू आईपीएल मैच खेलेगा तो कप्तान हार्दिक पंड्या को और अधिक हूटिंग का सामना करना पड़ सकता है। तिवारी का हालांकि मानना है कि इस ऑलराउंडर के पास इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए जरूरी धैर्य है।सत्र की शुरुआत से पहले मुंबई के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की जगह लेने वाले हार्दिक को जब अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलने उतरे तो अहमदाबाद में प्रशंसकों ने उनकी हूटिंग की।

उन्होंने कहा, ‘‘रोहित ने मुंबई इंडियंस को पांच ट्रॉफियां दीं, इसके बावजूद उन्हें कप्तानी गंवानी पड़ी। मुझे नहीं पता कि क्या कारण है लेकिन मुझे लगता है कि यह प्रशंसकों को पसंद नहीं आया। और मैदान पर आपको इसी की प्रतिक्रिया दिख रही है।’’

हालांकि हार्दिक इस स्थिति से जिस तरह निपटे उससे तिवारी प्रभावित हैं।उन्होंने कहा, ‘‘मैं हाल ही में टेलीविजन के माध्यम से जो कुछ भी देख रहा हूं, हूटिंग के बावजूद उसने धैर्य बनाए रखा, वह नर्वस नहीं हुआ जो अच्छे स्वभाव की निशानी है।’’

पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री तिवारी ने कहा कि हार्दिक को अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना होगा जिससे कि वह एक जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अच्छी स्थिति में रहें।

दर्शकों की जंग तहजीब के दायरे में होनी चाहिये, अश्विन ने किया हार्दिक पंड्या का समर्थन

अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने खराब दौर से जुझ रहे हार्दिक पंड्या का बचाव किया जिन्हें अहमदाबाद और हैदराबाद में दर्शकों का कोपभाजन बनना पड़ा है।

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरी समझ से परे है। अगर आपको कोई खिलाड़ी पसंद नहीं है और उसकी आलोचना कर रहे हैं तो टीम को स्पष्टीकरण देने की क्या जरूरत है।’’

पंड्या को गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच में दर्शकों की नाराजगी झेलनी पड़ी थी क्योंकि वह गुजरात टीम छोड़कर मुंबई टीम के कप्तान बन गए थे। इसी तरह हैदराबाद जैसे तटस्थ स्थान पर भी उन्हें इसी बर्ताव का सामना करना पड़ा था।

अश्विन ने कहा ,‘‘ यह क्रिकेट है और सिनेमाई संस्कृति भी है । मुझे पता है कि मार्केटिंग, पोजिशनिंग और ब्रांडिंग जैसी चीजे हैं। मैं उन सबसे सहमत हूं। लेकिन मैं इसमें भरोसा नहीं रखता लेकिन इसमें पड़ने में बुराई भी नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि पंड्या या मुंबई इंडियंस को इस पर सफाई देने की जरूरत नहीं है लेकिन प्रशंसकों से अपने बर्ताव को लेकर तार्किक रहने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा ,‘‘ किसी और देश में ऐसा होता है। क्या आपने जो रूट और जाक क्रॉली को लड़ते देखा है । क्या आपने जो रूट या जोस बटलर के प्रशंसकों को लड़ते देखा है। क्या स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस के प्रशंसक लड़ते हैं।’’

अश्विन ने कहा ,‘‘ सौरव गांगुली ने सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में और सचिन ने सौरव की कप्तानी में खेला । दोनों ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भी खेला । तीनों ने अनिल कुंबले की कप्तानी में खेला और इन सभी ने धोनी की कप्तानी में खेला । धोनी ने भी विराट कोहली की कप्तानी में खेला।’’

इस पर ध्यान नहीं दें, यह सब अप्रासंगिक है: हार्दिक की आलोचना पर स्मिथ ने कहा

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने हार्दिक पंड्या को सलाह दी है कि वह मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाए जाने के बाद हो रही हूटिंग पर ध्यान नहीं दें क्योंकि यह सभी ‘अप्रासंगिक’ हैं।

इस सत्र की शुरुआत से पहले पांच बार के आईपीएल विजेता कप्तान रोहित शर्मा की जगह मुंबई की कप्तानी संभालने वाले हार्दिक के कप्तानी कार्यकाल की शुरुआत निराशाजनक रही क्योंकि मुंबई की टीम ने शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए हैं।

दो हार के अलावा गुजरात टाइटंस के पूर्व कप्तान हार्दिक की मुंबई के पहले दो मुकाबलों के आयोजन स्थल अहमदाबाद और हैदराबाद में प्रशंसकों ने खूब हूटिंग की क्योंकि वे रोहित को कप्तानी से हटाने के तरीके से स्पष्ट रूप से नाखुश थे।

केप टाउन में 2018 में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में अपनी भूमिका के लिए दुनिया भर के प्रशंसकों से दुर्व्यवहार का सामना करने वाले स्मिथ ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘मैं बस इतना कहूंगा कि इस पर ध्यान मत दो, यह सब अप्रासंगिक है।’’उन्होंने कहा, ‘‘बाहर कोई नहीं जानता कि आप किस चीज से गुजर रहे हैं। कोई भी (बाहरी व्यक्ति) उस ड्रेसिंग रूम में नहीं है।’’

इंग्लैंड में 2019 एकदिवसीय विश्व कप के दौरान प्रशंसकों ने स्मिथ को ‘धोखेबाज’ कहा था और उन्होंने कहा कि ये सभी दुर्व्यवहार हार्दिक के लिए हैरानी भरा होगा क्योंकि उन्हें स्वदेश में भारतीय प्रशंसकों से इसका सामना करना पड़ रहा है।

गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद 2018 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान पद से इस्तीफा देने वाले स्मिथ ने कहा, ‘‘व्यक्तिगत रूप से, मैं इससे परेशान नहीं होता। मुझे परवाह नहीं है। मैं इस पर कोई ध्यान नहीं देता।’’उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि यह सब बेकार का शोर है लेकिन निश्चित रूप से खिलाड़ी चीजें सुनते हैं और हर किसी को अपनी भावनाओं का अधिकार है और वे उन पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं।’’

स्मिथ ने कहा, ‘‘तो क्या इसका उन (हार्दिक) पर असर पड़ रहा है? हो सकता है। यह संभव है। उन्होंने शायद जीवन के किसी भी क्षेत्र में पहले ऐसा अनुभव नहीं किया है।’’मुंबई इंडियंस द्वारा रिलीज किए जाने के बाद हार्दिक ने 2022 में अपने पहले सत्र में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए उसे आईपीएल खिताब दिलाया था।

हालांकि वह पिछले नवंबर में दोबारा मुंबई से जुड़ गए और जल्द ही उन्हें रोहित की जगह कप्तान बना दिया गया जो भारतीय कप्तान के प्रशंसकों को पसंद नहीं आया।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

IPL News

1983 चैंपियन्स ने भूखे पेट गुजारी थी रात, लता मंगेशकर के कारण मिल पाई थी इनामी राशि

नेपाल 1 रन से हारा, फैन्स के बीच झलका दिल चीर देने वाला दर्द, खिलाड़ी भी रोए

IPL 2024 में बेंच पर बैठे रहने वाले इस कैरिबियाई खिलाड़ी ने 38 गेंदों में 68 रन जड़े

क्या जैक फ्रेसर मैकगर्क के कारण टूटेगी डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी

श्रेयस अय्यर ने निराशा को नहीं आने दिया आड़े, IPL में लिखी सफलता की नई कहानी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

अगला लेख