Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

किडनी खराब है इस RCB ऑलराउंडर की आज अस्पताल के मरीजों से मिलकर जीता दिल

कैमरन ग्रीन ने बैंगलूरू के किडनी मरीजों से की मुलाकात

हमें फॉलो करें किडनी खराब है इस RCB ऑलराउंडर की आज अस्पताल के मरीजों से मिलकर जीता दिल

WD Sports Desk

, सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (16:31 IST)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने बैंगलूरू के एक मशहूर अस्पताल में जाकर गुर्दा के मरीजों से मुलाकात की। उनकी मुलाकात का यह फोटो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।
‘क्रॉनिक किडनी’ रोग से पीड़ित हैं कैमरन ग्रीन

आल राउंडर कैमरन ग्रीन जब पैदा हुए थे तो वह ‘इररिवर्सिबल क्रॉनिक किडनी’ रोग से पीड़ित थे।आस्ट्रेलिया के इस दुबले पतले हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा कि एक समय उनके 12 साल से ज्यादा जीने की उम्मीद नहीं थी।उन्होंने कहा कि इस बीमारी के कोई लक्षण नहीं होते और इसमें किडनी (वृक्क) को ठीक भी नहीं किया जा सकता।

ग्रीन की मां टार्सी को गर्भावस्था के 19वें हफ्ते के स्कैन में इस बीमारी का पता चला था।ग्रीन के पिता गैरी ने कहा, ‘‘उस समय इसके बारे में ज्यादा पता नहीं था। तब उसके 12 वर्ष से अधिक जीने की उम्मीद नहीं थी।’’

भाग्यशाली हूं कि मुझे कोहली और रोहित के साथ खेलने का मौका मिला: ग्रीन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कैमरून ग्रीन का सफर मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए शुरू हुआ जिसमें उन्होंने अभी तक 19 मैच खेल लिये हैं और इसकी बदौलत उन्हें आधुनिक युग के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ खेलने का मौका मिला।

आस्ट्रेलिया के इस आल राउंडर के लिए यह टी20 क्रिकेट की बारीकियां सीखने का मौका है कि चैम्पियन क्रिकेटर किस तरीके से खेलते हैं।

ग्रीन ने यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) द्वारा करायी गयी वर्चुअल बातचीत में कहा, ‘‘ये दोनों खेल के महान खिलाड़ी हैं। हर बार जब मैं इसके बारे में सोचता हूं तो मुझे विश्वास ही नहीं होता कि मैं इतना भाग्यशाली हूं कि मैं भारतीय क्रिकेट के नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के इन दो महान खिलाड़ियों के साथ खेल रहा हूं। ’’

यह पूछने पर कि उनके मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित और आरसीबी के मौजूदा साथी कोहली एक दूसरे से किस तरह अलग हैं?इस पर ग्रीन ने कहा, ‘‘ये दोनों खिलाउ़ी टीम को मैच में जीत दिलाने में एक समान मदद करते हैं। ये दोनों एक समान ही आपको अपना समय देते हैं, दूसरी टीम के बारे में जानकारी देते हैं, अपने अनुभव बताते हैं जिसमें उनके लिए क्या कारगर रहा और क्या नहीं, ये भी शामिल होता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धोनी के साथ फोटो खिंचाने के लिए दौड़े विशाखापट्टनम के मैदानकर्मी (Video)