Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सद्गुरु जग्गी वासुदेव को अस्पताल से मिली छुट्टी, सफल रही ब्रेन सर्जरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sadhguru Jaggi Vasudev discharged from hospital

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , बुधवार, 27 मार्च 2024 (19:32 IST)
Sadhguru Jaggi Vasudev discharged from hospital : आध्यात्मिक नेता सद्गुरु जग्गी वासुदेव को मस्तिष्क में गंभीर रक्तस्राव के कारण आपातकालीन सर्जरी के कुछ दिनों बाद बुधवार को यहां एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सद्गुरु के मस्तिष्क में रक्तस्राव के इलाज के लिए 17 मार्च को सर्जरी की गई थी। सद्गुरु ईशा फाउंडेशन के संस्थापक हैं।
 
अस्पताल के एक सूत्र ने यह जानकारी दी। इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के अनुसार सद्गुरु (66) के मस्तिष्क में रक्तस्राव के इलाज के लिए 17 मार्च को सर्जरी की गई थी। एक वीडियो क्लिप में सद्गुरु अस्पताल से बाहर निकलते हुए दिखे, जहां उनके अनुयाई स्वागत करने के लिए खड़े थे।
इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ सलाहकार न्यूरोलॉजिस्ट विनीत सूरी ने सद्गुरु का उपचार करने वाले डॉक्टरों की एक टीम का नेतृत्व किया। सूरी ने पूर्व में कहा था कि सद्गुरु की हालत गंभीर थी। सद्गुरु ईशा फाउंडेशन के संस्थापक हैं। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘मिट्टी बचाओ’ और ‘रैली फॉर रिवर्स’ जैसे अभियान चलाए हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BJP ने जारी की उम्मीदवारों की 7वीं लिस्ट , नवनीत राणा को अमरावती से बनाया उम्मीदवार