कहते हैं जल्दी शुरुआत करने वाले जिंदगी में काफी आगे निकल जाते हैं। इस कहावत को याद करके ही दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपनी बेटी की ट्रेनिंग शुरु कर दी है।
दिल्ली कैपिटल्स ने आज अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें डेविड वार्नर अपनी बेटी की ट्रेनिंग करवाते हुए दिख रहे हैं। इसमें दौड़ और फुटबॉल से शुरुआत हुई।
इसके बाद डेविड वॉर्नर ने अपनी बेटी को क्रिकेट के गुर सिखाए जिसमें कैचिंग और गेंदबाजी का सही एक्शन शामिल था। लग रहा है कि ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के लिए वह आगे खेलना चाहती हैं।
फिलहाल मिचेल स्टार्क और एलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया की पुरुष और महिला टीम के सदस्य हैं। ऐसे में अगर डेविड वॉर्नर की बेटी महिला क्रिकेटर बनती है तो उन्हें इस बात पर बहुत गर्व होगा।
गौरतलब है कि ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में पिछले सत्र में डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई की थी। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले डेविड वॉर्नर ने इस सत्र में चेन्नई के विरूद्ध एक महत्वपूर्ण पारी खेली थी। इसके अलावा अभी तक उनका बल्ला शांत ही हैं। हालांकि अनुभवी नाम होने के कारण वह टी-20 विश्वकप में टीम के दल और फिर अंतिम ग्यारह का हिस्सा बन सकते हैं।