IPL 2024 में दिल्ली ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड तो टीम पर भड़के रिकी पोंटिंग

अस्वीकार्य, निराशाजनक , केकेआर से हार के बाद बोले पोंटिंग

WD Sports Desk
गुरुवार, 4 अप्रैल 2024 (15:29 IST)
दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कोलकाता नाइट राडर्स से 106 रन से मिली हार को अस्वीकार्य और निराशाजनक बताते हुए अपनी टीम को फटकार लगाई है।दिल्ली कैपिटल्स ने पहले केकेआर को सात विकेट पर 272 रन बनाने दिये और बाद में पूरी टीम 17 . 2 ओवर में 166 रन पर आउट हो गई।

पोंटिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ अभी इसकी समीक्षा करना मुश्किल है। पहले हाफ में टीम के प्रदर्शन से मैं बहुत निराश हूं।’’उन्होंने कहा ,‘‘ इतने रन देना समझ से परे है । हमने 17 वाइड गेंद डाली और अपने ओवर पूरे करने में दो घंटे लगे। नतीजा हम फिर दो ओवर पीछे रह गए जिसके मायने है कि आखिरी दो ओवर डालने वालों को सर्कल के बाद चार ही फील्डर मिले।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैच में बहुत कुछ हुआ जो अस्वीकार्य है। हम टीम के भीतर इस पर बात करेंगे और जल्दी ही इसमें सुधार करेंगे । खुलकर अच्छी बातचीत होना जरूरी है। गेंदबाजी , फील्ड प्लेसमेंट सभी पर बात करनी होगी।’’

IPL 2024 में ऑल आउट होने वाली पहली टीम बनी दिल्ली कैपिटल्स

सुनील नारायण के 85 रन और अंगकृष रघुवंशी की 54 रनों की तूफानी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों से हरा दिया है।इसी के साथ इस सत्र में किसी भी पारी के दौरान ऑलआउट होने वाली दिल्ली कैपिटल्स पहली टीम बन गई है।

273 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिल्टस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में पृथ्वी शॉ 10 रन का विकेट गवां दिया। उसके बाद मिचेल मार्श और अभिषेक पोरेल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये। ऐसे संकट के समय कप्तान ऋषभ पंत और डेविड वॉर्नर के साथ पारी संभालने का प्रयास किया। वॉर्नर 13 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुये।

ऋषभ पंत ने 25 गेंदों में पांच छक्कों और चार चौकों की मदद से 55 रनों की पारी खेली। वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने 32 गेंदों में चार चौके और चार छक्कों की मदद से 54 रन बनाये। अक्षर पटेल खाता भी नहीं खोल सके। सुमित कुमार सात रन, रसिख सलाम एक रन और एनरिक नॉर्टजे चार रन बनाकर आउट हुये।दिल्ली कैपिटल्स की टीम 17.2 ओवर में 166 रन पर ढ़ेर हो गई। दिल्ली की चार मैचों में यह तीसरी हार है।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

IPL News

सूर्यकुमार कहीं नहीं जा रहे, टीम से नाता तोड़ने का खंडन किया मुंबई ने

साल्ट का कैच छोड़ने के बाद तूफानी पारी खेलने का मन बना लिया था जॉस बटलर ने

गुजरात टाइटंस का 'सुदर्शन चक्र' चला हर IPL 2025 के मैच में, यह है राज

RCB से मोहम्मद सिराज ने पहले ही मैच में लिया इंतकाम, पहले ही मैच में घर पर धो डाला, बने Memes

रजत पाटीदार ने इन पर फोड़ा अपने घर में मिली हार का ठीकरा, सिराज ने लिया बदला

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख