DC के फैंस को टीम की खस्ता हालत से ज्यादा धोनी को ना देख पाने का गम

दिल्ली में सीएसके का मैच नहीं होने से प्रशंसकों में निराशा, धोनी को नहीं देख पाने की मायूसी

WD Sports Desk
सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (15:16 IST)
IPL 2024 में इस बार अरुण जेटली स्टेडियम में घरेलू टीम दिल्ली कैपिटल्स और गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का 1 भी मैच ना होने से दिल्ली के क्रिकेट प्रेमी निराश हैं। हाल ही में हुए मैच में प्रशंसकों को इससे बड़ी शिकायत थी कि वह अपने चहेते खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को इस मैदान पर नहीं देख पायेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने शुरुआती दो मैचों को विशाखापत्तनम के मैदान पर खेला था। टीम ने इस मैदान पर सीएसके और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मैच खेले थे।करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी और सीएसके के साथ दिल्ली कैपिटल्स के प्रशंसकों को भी इस बात का मलाल की वह स्टेडियम में धोनी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी नहीं देख पायेंगे।

धोनी मौजूदा सत्र में शानदार लय में है और क्रिकेट जगत के कई लोग मान रहे है कि खिलाड़ी के तौर पर उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है। इस बात का संकेत इससे भी मिलता है कि इस सत्र के बाद लीग के लिए खिलाड़ियों की बड़ी नीलामी होनी है और धोनी ने कप्तानी का दारोमदार ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दिया है।

‘डीसी की टोली (दिल्ली कैपिटल्स के प्रशंसकों का समूह)’ में शामिल प्रशंसकों ने कहा कि उनके लिए मौजूदा समय में धोनी से बड़ा कोई क्रिकेटर नहीं है।

सत्तरह साल के राकेश अर्नेजा ने कहा, ‘‘ मुझे इस बात की शिकायत है कि दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके के खिलाफ अपना मैच विशाखापत्तनम में खेला। वे किसी और टीम के साथ वहां खेलते तो हमें यह मलाल नहीं रहता लेकिन धोनी को स्टेडियम में नहीं देखने की निराशा तो रहेगी।’’

धोनी इस आईपीएल में शानदार लय में है। वह आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आकर टीम के लिए तेजी से रन बना रहे है। उन्होंने मौजूदा सत्र के सात मैचों की पांच पारियों में 255.88 के शानदार स्ट्राइक रेट से 87 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 34 गेंद का सामना करते हुए आठ छक्के और सात चौके लगाये हैं।

झारखंड के धनबाद की रेखा मुंड़ा अपने बच्चों के साथ यहां दिल्ली और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच देखने पहुंची। उनके दोनों बेटे धोनी की जर्सी में थे। 12 साल का अथर्व धोनी के नाम वाली भारतीय टीम की जर्सी में था तो वही नौ साल का अभिषेक धोनी की सीएसके की जर्सी में था।

रेखा के पति रमेश मुंडा दिल्ली के एक सरकारी दफ्तर में कार्यरत है ।

रेखा ने कहा, ‘‘ मेरे पति जिला स्तर पर क्रिकेट खेल चुके हैं और मेरे दोनों बेटे यहां एक अकादमी में क्रिकेट का प्रशिक्षण लेते हैं। धोनी झारखंड की शान और सबसे बड़े सितारे हैं। मेरे परिवार के लिए धोनी से बड़ा कुछ भी नहीं है। आईपीएल के कारण साल में एक बार हमें यहां धोनी को खेलते हुए देखने का मौका मिला जाता था लेकिन इस बार यह सपना पूरा नहीं हो पायेगा।’’

मां की बात को बीच में काटते हुए अथर्व ने कहा, ‘‘ पापा ने हमसे वादा किया है कि वह हमें धर्मशाला (पंजाब किंग्स के खिलाफ पांच मई को) ले जायेंगे ताकि हम धोनी को खेलते हुए देख सकें।’’

धोनी की सीएसके जर्सी में पहुंचे एक और प्रशंसक पुष्कर राज ने कहा, ‘‘ धोनी को भारतीय टीम के लिए संन्यास से वापसी करने के बारे में सोचना चाहिये। वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे भारतीय टीम को टी20 विश्व कप में काफी फायदा होगा। वह बल्लेबाजी ही नहीं विकेट के पीछे अपनी चाणक्य नीति से किसी भी समय मैच का रूख बदलने का माद्दा रखते हैं।’’

प्रशंसकों को उम्मीद है कि धोनी कम से कम कुछ सत्र तक आईपीएल खेलेंगे।चांदनी चौक से मैच देखने आये रोहित भारद्वाज ने कहा, ‘‘ धोनी को नहीं देखने की कसक है लेकिन उम्मीद है कि वह अभी कुछ और सत्र खेलना जारी रखेंगे और हम जैसे प्रशंसक अगली बार उन्हें खेलते हुए देखेंगे। ’’<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

IPL News

लॉर्ड बावुमा के पट्ठों ने 27 साल का श्राप तोड़ 'Chokers' का हटाया टैग, सोशल मीडिया पर मीम्स की सुनामी

खेलों के शहर में चीख-पुकार: बेंगलुरू भगदड़ पर द्रविड़ बोले, ऐसा मंजर देख दिल टूट गया

लीडरश‍िप का मास्टरमाइंड! श्रेयस अय्यर ने बताया क्या बनाता है उन्हें चैंपियन कप्तान

कर्नाटक हाई कोर्ट ने बेंगलुरु हादसे पर सरकार से मांगा जवाब, RCB की जीत के जश्न में 11 लोगों की हो गई थी मौत

बेंगलुरु भगदड़ के बाद राहुल गांधी का कोहली को पुराना संदेश वायरल, ‘नफरत में डूबे हैं, क्योंकि प्यार नहीं मिला'

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख