'रोहित को कप्तानी क्यों नहीं'? कोच बाउचर को मिली बाउंसर कप्तान हार्दिक ने संभाली (Video)

रोहित मेरा मार्गदर्शन करना जारी रखेंगे: हार्दिक पंड्या

WD Sports Desk
सोमवार, 18 मार्च 2024 (16:43 IST)
मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर से रोहित और आगे उनकी भूमिका के बारे में प्रेस वार्ता में पूछा गया।बाउचर ने कहा, ‘‘ रोहित शानदार फॉर्म में हैं। वह मैदान पर जाकर खुद को अभिव्यक्त करने का इंतजार कर रहे हैं। हमने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए देखा। वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।’’

हालांकि जब प्रेस कॉंफ्रेस में बाउचर के सामने यह प्रश्न रखा गया कि रोहित को क्यों कप्तानी नहीं मिल रही है तो मार्क बाउचर ने यह सवाल नहीं लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।

पंड्या ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘ इसमें पहले के मुकाबले कुछ अलग नहीं होगा। वह मेरी मदद के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे। आपने बताया कि वह भारतीय टीम के कप्तान है, यह मेरे लिए मददगार होगा क्योंकि इस टीम ने अब तक जो भी हासिल किया है वह उनकी कप्तानी में ही मिला है और मुझे बस इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह मेरे लिए अलग तरह की स्थिति होगी। यह अच्छा अहसास होगा क्योंकि हम 10 साल से एक साथ खेल रहे हैं। मैंने अपना पूरा करियर उनके नेतृत्व में खेला है। मुझे उम्मीद है कि वह मेरा समर्थन और मार्गदर्शन करना जारी रखेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे शरीर को लेकर कोई समस्या नहीं है, मैं सभी मैचों को खेलने की योजना बना रहा हूं। आईपीएल में मैंने वैसे भी ज्यादा मैच नहीं गंवाए हैं। मैं तकनीकी रूप से तीन महीने के लिए बाहर था। यह एक अजीब चोट थी और इसका मेरी पहले की चोट के साथ कोई लेना-देना नहीं था। मैं गेंद को रोकने की कोशिश में चोटिल हुआ था।’’

इस 30 साल के खिलाड़ी ने पहली बार बड़े मंच पर कप्तानी का दायित्व मिलने के बाद बड़ी सफलता हासिल करते हुए गुजरात टाइटन्स को चैम्पियन बनवाया। अब मुंबई की फ्रेंचाइजी को उनसे ऐसी उम्मीद होगी।उन्होंने कहा, ‘‘ मुंबई इंडियंस से उम्मीदें हमेशा रहेंगी। हमें प्रक्रिया पर ध्यान देना चाहिए। मैं कल नहीं जीत सकता, हमें दो महीने इंतजार करना होगा और देखना होगा कि हम कैसे तैयारी करते हैं, कैसे एकजुट होते हैं। हम इस तरह से खेलेंगे जिसका लुत्फ हर कोई उठायेगा।’’<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

IPL News

IPL 2025 में राजस्थान ने पंजाब का विजय रथ रोका, 50 रनों से जीता मैच

सोशल मीडिया पर उठी MS धोनी के संन्यास की मांग पर मैनेजमेंट चुप

यशस्वी जायसवाल लौटे फॉर्म में, राजस्थान पंजाब के खिलाफ 200 पार

गुजरात के खिलाफ अपनी आक्रामकता पर आत्ममंथन करना होगा सनराइजर्स को

15 साल बाद चेपॉक पर दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख