MI vs CSK : Hardik Pandya को लेकर विदेशी कमेंटेटर ने किया बड़ा दावा, T20 World Cup को लेकर बढ़ी टेंशन

IPL 2024 : Hardik Pandya के साथ कुछ तो गलत है.Simon Doull ने किया बड़ा दावा

कृति शर्मा
शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (15:44 IST)
IPL 2024, MI vs CSK, Simon Doull Hardik Pandya News : IPL 2024 से पहले हार्दिक पांड्या 2023 ODI World Cup में बांग्लादेश के खिलाफ आई चोंट के कारण लगभग 5 महीनों तक क्रिकेट से दूर थे। इस आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने गुजरात (Gujarat Titans) के साथ 15 करोड़ की कैश डील कर उन्हें अपनी टीम में वापस लिया और रोहित (Rohit Sharma) को हटा कर मुंबई का कप्तान बनाया।

मुंबई का उन्हें कप्तान बनाना टीम के फैन्स को जरा भी रास नहीं आया था और इस आईपीएल जिस स्टेडियम में वे खेले उन्हें लोगों की हूटिंग का सामना करना पड़ा, पिछले मैच में वानखेड़े स्टेडियम में जब उनकी हूटिंग हो रही थी तब विराट कोहली (Virat Kohli) को जनता को शांत करवाना पड़ा।

ALSO READ: Virat Kohli ने हार्दिक के खिलाफ हूटिंग कर रहे फैन्स को किया शांत, मैच के बाद बड़े ही प्यार से लगाया गले

हार्दिक पंड्या खिलाड़ी बेहतरीन हैं लेकिन चोंटिल जल्दी हो जाते हैं। उन्हें लेकर एक पूर्व दिग्गज का बयान सामने आया है। कॉमेंटेटर और न्यूज़ीलैंड के पूर्व बोलर साइमन डूल ने दावा किया है कि हार्दिक पंड्या के साथ जरूर कोई गड़बड़ है, वे चोंटिल हैं लेकिन किसी को बता नहीं रहे हैं।
 
Simon Doull ने Cricbuzz पर बात करते हुए कहा,” आप मैदान में गए और पहले ही गेम में आपने ओपनिंग बॉलिंग की और ऐसा कर एक बड़ा स्टेटमेंट दिया और अचानक से ऐसा करना बंद कर दिया। वह चोटिल हैं. मैं आपको बता रहा हूं कि हार्दिक पंड्या के साथ कुछ गलत हुआ है लेकिन वह किसी को यह बात बता नहीं रहे हैं। लेकिन मैं कन्फर्म हूं कि उनके साथ जरूर कुछ गलत हुआ है। ये मेरे अंदर की भावना कह रही है कि हार्दिक ठीक नहीं हैं। 

<

Simon Doull said, "Hardik Pandya is injured, there's something wrong. He's not admitting it, but there's something wrong with him for sure. That's my gut feeling. You go out and make a statement by opening the bowling in 1st game and suddenly, you're not required?!". (Cricbuzz). pic.twitter.com/niyZbM3W7p

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 13, 2024 >
बता दें Hardik Pandya ने IPL 2024 के पहले मैच में Gujarat Titans के खिलाफ़ अपनी टीम का पहला ओवर फेंका, जिसके लिए उनपर सवाल भी उठाए गए थे। Sunrisers Hyderabad के खिलाफ़ उन्होंने दूसरा ओवर डाला और फिर अगले दो मैचों में (Rajasthan Royals, Delhi Capitals) गेंदबाजी ही नहीं की और फिर 11 अप्रैल, गुरुवार को Mumbai Indians के पिछले मैच में उन्होंने RCB के खिलाफ एक ही ओवर डाला जिसमे उन्होंने 13 रन दिए और फिर गेंदबाजी करने ही नहीं आए इसलिए Simon Doull अंदाजा लगा रहे हैं कि हार्दिक पंड्या के साथ कुछ तो गलत है जो वे बता नहीं रहे। 

ALSO READ: CSK Fan ने नहीं भरी बेटियों की फीस, MS Dhoni की झलक पाने को खर्च किए 64000 रूपए

 
मुंबई इंडियंस (MI) अपना अगला मैच 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ खेलेगी।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

IPL News

1983 चैंपियन्स ने भूखे पेट गुजारी थी रात, लता मंगेशकर के कारण मिल पाई थी इनामी राशि

नेपाल 1 रन से हारा, फैन्स के बीच झलका दिल चीर देने वाला दर्द, खिलाड़ी भी रोए

IPL 2024 में बेंच पर बैठे रहने वाले इस कैरिबियाई खिलाड़ी ने 38 गेंदों में 68 रन जड़े

क्या जैक फ्रेसर मैकगर्क के कारण टूटेगी डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी

श्रेयस अय्यर ने निराशा को नहीं आने दिया आड़े, IPL में लिखी सफलता की नई कहानी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख