MS Dhoni CSK : IPL की शुरुआत से खेलते आ रहे 43 साल के महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर फैंस का अनुमान है कि आईपीएल का यह 18वां सीजन उनका आखिरी आईपीएल सीजन होगा लेकिन उन्होंने रिटायरमेंट की इन अटकलों को विराम देते हुए कहा कि वे जब तक चाहे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी धोनी ने अब तक 14 सीजन में की है जिसमें से उन्होंने 10 बार इस टीम को फाइनल में पहुंचाया है, 12 बार प्लेऑफ और 5 बार ट्रॉफी भी टीम ने उन्हीं की कप्तानी में जीती है। 2 साल टीम के बैन होने के बाद वे Rising Pune Supergiant के लिए खेले थे।
महेंद्र सिंह धोनी ने जियोस्टार से बात करते हुए कहा " जब तक चाहूं CSK के लिए खेल सकता हूं, क्योंकि यह मेरी फ्रैंचाइजी है, अगर मैं व्हीलचेयर पर भी हू, तो भी वे मुझे खींच कर ले जाएंगे."
MS Dhoni said "I can play for as long as I want for CSK - That is my franchise. Even if I am in a wheelchair, they will drag me". [Big smile - JioHotstar] pic.twitter.com/8CaDdRAS9p
यह सुन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और धोनी के फैंस को राहत मिली जिन्हें वे प्यार से 'थाला' बुलाते हैं और वे जब तक फिट हैं टीम के लिए खेलते देखना चाहते हैं। धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक 'Uncapped Player' प्लेयर के तौर पर खेलते दिखाई देंगे। नए नियमों के मुताबिक जो क्रिकेटर पिछले 5 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है उसे इसी केटेगरी में उतारा जाएगा। आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने उन्हें 4 करोड़ में रिटेन किया था।