मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह के शुरूआती मैचों में खेलने की संभावना कम

WD Sports Desk
शनिवार, 15 मार्च 2025 (13:36 IST)
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शुरुआती दौर के मैचों में नहीं खेलने की संभावना है क्योंकि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का यह स्टार तेज गेंदबाज अब भी पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबर रहा है जिसके कारण वह जनवरी से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हैं। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में सिडनी में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे और वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की थी।
 
बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के लिए खेली गई इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 विकेट लिए थे लेकिन इसके बाद वह कोई मैच नहीं खेल पाए। चोटिल होने के कारण वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) में भी भाग नहीं ले पाए थे जिसमें भारतीय टीम चैंपियन बनी थी।
 
इस तेज गेंदबाज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुरुआती टीम में चुना गया था लेकिन फिटनेस हासिल नहीं कर पाने के कारण उन्हें अंतिम टीम में नहीं रखा गया।
 
इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र में पीटीआई से कहा, ‘‘उनकी चोट से उबरने की प्रगति अच्छी है, लेकिन जून में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट श्रृंखला को देखते हुए, इस स्तर पर उन्हें पूर्ण फिटनेस हासिल करने के लिए कुछ और समय देना बेहतर होगा।’’
 
IPL 22 मार्च से 25 मई तक खेला जाएगा।
 
यह भी पता चला है कि BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के फिजियो ने उनके लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए कोई विशेष समय सीमा तय नहीं की है, भले ही बुमराह नेट्स और मैच की तरह की परिस्थितियों में अपना कार्यभार लगातार बढ़ा रहे हैं।


 
मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह का आईपीएल के शुरुआती दौर में नहीं खेल पाना बड़ा झटका है। उनकी अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली टीम को तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, कॉर्बिन बॉश और दीपक चहर पर काफी हद तक निर्भर रहना होगा।

ALSO READ: होली पर सचिन तेंदुलकर ने युवराज से साथ किया गजब का प्रैंक, रूम में घुसकर टोली के साथ लगाया रंग [VIDEO]

मुंबई की टीम 23 मार्च को चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी और 29 मार्च को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का सामना करने के लिए अहमदाबाद जाएगी। इसके बाद वह कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ 31 मार्च को अपने घरेलू मैदान पर मैच खेलेगी। वह 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जॉइंट्स (Lucknow Super Giants) और 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) का सामना करेगी।
 
बुमराह की इन सभी मैच में खेलने की संभावना नहीं है, हालांकि वह अप्रैल के पहले सप्ताह में टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
 
इस बीच संजू सैमसन (Sanju Samson) ने ऊंगली की सर्जरी के बाद रिकवरी प्रक्रिया पूरी कर ली है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी।
 
संजू को अगर विकेटकीपिंग की अनुमति नहीं मिलती है तो ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) टीम के लिए आईपीएल में यह काम कर सकते हैं। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

IPL News

2 साल तक IPL नहीं खेल पाएंगे हैरी ब्रूक, BCCI ने उठाया कठोर कदम

IPL 2025 के लिए अक्षर पटेल को कप्तान नियुक्त किया दिल्ली कैपिटल्स ने

क्या कमिटमेंट है, बैसाखी पर भी राजस्थान के कोच राहुल द्रविड़ आए मैदान पर (Video)

दोस्त से बिछड़ने पर IPL के इस नियम को बदलना चाहते हैं संजू सेमसन, कहा 7 साल से साथ थे

LSG को बड़ा झटका, IPL 2025 के पहले कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं मयंक यादव

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख