बाजी पलटने वाले जोश हेजलवुड के पास है यह खास मंत्र, राजस्थान के खिलाफ रचा इतिहास

WD Sports Desk
शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 (13:43 IST)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मुख्य कोच एंडी फ्लावर (Andy Flower) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम की 11 रन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की तारीफ करते हुए कहा कि यह विश्व स्तरीय गेंदबाज खेल के किसी भी प्रारूप में दबाव झेल सकता है और उसे पता कि किसी विशेष समय पर कौन सी गेंद फेंकनी है। आखिरी ओवरों में हेजलवुड (Josh Hazlewood) की शानदार गेंदबाजी से आरसीबी की टीम मौजूदा सत्र में अपने घरेलू मैदान पर चार मैचों में पहली जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई।
 
ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने अपने आखिरी दो ओवरों में सिर्फ सात रन खर्च कर चार विकेट लिये। उन्होंने चार ओवर में 33 रन देकर चार सफलता हासिल की। आरसीबी ने नौ मैचों में छठी जीत दर्ज की।
 
फ्लावर ने कहा, ‘‘मैं शायद उनके आखिरी दोनों ओवरों की बात करूंगा क्योंकि उनके दो ओवरों में सात रन गए और उन्होंने तीन विकेट लिए। उन दोनों ओवरों में उस खिलाड़ी का स्तर दिखा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह कमाल का गेंदबाज है, वह विश्व स्तरीय गेंदबाज है, उसके पास किसी भी प्रारूप में दबाव झेलने की क्षमता है। मुझे पता है कि उसे एक ही लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी के लिए जाना जाता है लेकिन उसके पास हर तरह की गेंदबाजी करने की क्षमता है।’’
 
जिम्बाब्वे के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘ उसने यॉर्कर, वाइड यॉर्कर और धीमी गेंदों का शानदार मिश्रण किया। उसे पता है कि कब किस तरह की गेंदबाजी करनी है।’’
 
फ्लावर ने कहा कि तीन अलग-अलग तरह की तेज गेंदबाजी आक्रमण आरसीबी की सबसे बड़ी ताकत है।

<

Clutch mode: ACTIVATED #RCB needed magic and Josh Hazlewood pulled off one with an excellent match-winning performance #TATAIPL | #RCBvRR | @RCBTweets pic.twitter.com/cZQDXmBr46

— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2025 >
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भुवी (भुवनेश्वर कुमार) इस सत्र में शानदार रहे हैं और यश (दयाल) ने आज (गुरुवार) आखिरी ओवर में फिर से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दबाव में शानदार रहे है।’’
 
फ्लावर ने इसके साथ ही दिग्गज विराट कोहली (42 गेंद में 70) और वामहस्त बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल (27 गेंद में 50) की भी तारीफ की। इन दोनों की 95 रन की साझेदारी से टीम 205 रन बनाने में सफल रही।
 
आरसीबी के मुख्य कोच ने कहा, ‘‘ देव पडीक्कल ने बिना किसी जोखिम के 27 गेंदों पर 50 रन बनाकर कमाल की पारी खेली। हम विराट (कोहली) के बारे में बहुत कुछ कहते हैं, लेकिन 42 गेंदों पर उनकी 70 रन की पारी और देव के साथ उनकी साझेदारी ने हमें वास्तव में एक ऐसी पिच पर एक मंच दिया जो इतनी आसान नहीं थी।’’ (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

IPL News

चिन्नास्वामी में मिली पहली जीत का पूरा श्रेय RCB कप्तान पाटीदार ने गेंदबाजों को दिया

IPL 2025 में घर पर पहली जीत का स्वाद चखा बैंगलूरू ने, राजस्थान ने फिर किया चोक

राजस्थान के खिलाफ फिर गरजा विराट कोहली का बल्ला, बैंगलूरू पहुंचा 200 पार

आधे दर्जन मैच हारने के बाद टीम पर भड़के सनराइजर्स हैदराबाद के कोच

RCB vs RR FANTASY 11: क्या आज बेंगलुरु कर पाएगी चिन्नास्वामी में अपने फैंस को खुश? ऐसी बनाएं टीम

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख