10 दिनों से प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ा है राजस्थान पर नहीं मिली एंट्री, आया कोच का बयान

WD Sports Desk
बुधवार, 8 मई 2024 (14:26 IST)
राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच कुमार संगकारा का कहना है कि कप्तान संजू सैमसन के आउट होने के बाद टीम मुश्किल स्थिति में थी लेकिन उसे फिर भी यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल मैच जीतना चाहिए था।दिल्ली के 222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सैमसन 46 गेंद में 86 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके आउट होने के बाद रॉयल्स को 27 गेंद पर 60 रन की दरकार थी लेकिन टीम मंगलवार रात 20 रन से हार गई।

रॉयल्स की टीम अगर जीत दर्ज करती तो प्ले ऑफ में उसकी जगह सुनिश्चित हो जाती जबकि दिल्ली की टीम नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो जाती।संगकारा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘उसके आउट होने के बावजूद हमें शायद यह मैच जीतना चाहिए था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हार मिलती हैं। सत्र की शुरुआत में हमने शानदार प्रदर्शन किया था। हमने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की, विशेषकर अश्विन ने, लेकिन एक बार जब आप बहुत सारी सहज गलतियां करते हैं तो यह बहुत कठिन हो जाता है। आखिर यह योजनाओं को लागू करने से जुड़ा है।’’जब सैमसन आउट होकर पवेलियन लौटे वह खुश नहीं थे क्योंकि संदेह था कि शायद कैच पकड़ने वाले शाई होप का पैर सीमा रेखा से छुआ हो।

निर्णय टीवी अंपायर के पास भेजा गया जिन्होंने सैमसन को आउट करार दिया लेकिन रॉयल्स के कप्तान ने वापस जाने से पहले मैदानी अंपायर से बहस करने का फैसला किया।संगकारा ने कहा कि कभी-कभी तीसरे अंपायर के लिए भी फैसला लेना मुश्किल होता है।

संगकारा ने कहा, ‘‘यह रीप्ले और कोण पर निर्भर करता है और कभी-कभी आपको लगता है कि पैर छू गया है। लेकिन तीसरे अंपायर के लिए इस पर फैसला करना मुश्किल था। मैच एक महत्वपूर्ण चरण में था, क्रिकेट में ऐसा होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास इस पर अलग-अलग दृष्टिकोण हैं। दिन के अंत में आपको अंपायरों ने जो किया उसके संदर्भ में उस निर्णय पर कायम रहना होगा। यदि हमारे पास इस पर किसी अन्य प्रकार की राय है तो हम इसे अंपायर के साथ साझा करेंगे और समाधान निकालेंगे।’’
संगकारा बल्लेबाजी को लेकर सैमसन के रवैये से खुश हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘संजू सैमसन के पास इस बात को लेकर बहुत स्पष्टता है कि उन्हें किस तरह से बल्लेबाजी करनी चाहिए। ऐसे कुछ चरण हैं जहां वह अपनी एकाग्रता को थोड़ा खोते हुए नजर आते हैं और हमने खाली सत्र में इस पर काम किया। यह उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है, सिर्फ एक कप्तान के रूप में नहीं बल्कि बल्लेबाज के रूप में भी। वह बेहद प्रतिभाशाली हैं।’’

कैच लेते हुए होप लड़खड़ाए लेकिन फिर संतुलन बना लिया। दिल्ली के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने उनकी सराहना की।आमरे ने कहा, ‘‘आईपीएल में कुछ क्षण बहुत महत्वपूर्ण होते हैं और यह मैच का निर्णायक क्षण था।’’उन्होंने कहा, ‘‘संजू बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। होप ने जिस तरह से उस कैच को पकड़ा, हमें उसका श्रेय देना होगा। अंपायर मौजूद हैं और बहुत सारी तकनीक है।’’

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

IPL News

गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराया

साई सुदर्शन की आतिशी पारी से गुजरात ने राजस्थान के सामने खड़ा किया पहाड़नुमा स्कोर

फॉर्म में चल रही बेंगलुरू और दिल्ली के मुकाबले में नजरें विराट और स्टार्क पर

राजस्थान ने टॉस जीतकर गुजरात के खिलाफ पहले गेंदबाजी चुनी (Video)

DCvsRCB: करीबी होने वाले मुकाबले में बनाए ऐसी Fantasy Playing XI

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख