IPL 2024 में मयंक को मिस करेगी लखनऊ की टीम, कोलकाता के खिलाफ ही दिख गया ट्रेलर

IPL में आगे नहीं खेल सकेंगे मयंक यादव

WD Sports Desk
सोमवार, 6 मई 2024 (15:49 IST)
तेज गेंदबाज मयंक यादव पेट के निचले हिस्से की मांसपेशी में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग में अब आगे नहीं खेल सकेंगे। लखनऊ सुपर जाइंट्स के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने यह जानकारी दी।मयंक यादव की अनुपस्थिति में लखनऊ की गेंदबाजी धारहीन दिखी और कोलकाता ने 20 ओवर में 235 रन बनाए। ऐसे में लगातार तीसरी बार प्लेऑफ की जगह बनाने के लिए आतुर लखनऊ की टीम के लिए यह एक बुरी खबर जैसा है।

मयंक की फिटनेस के बारे में लैंगर ने कहा ,‘‘ हम दुआ करेंगे कि वह खेल सके। उम्मीद है कि प्लेआफ में लेकिन मैं यथार्थवादी हूं और मुझे लगता नहीं है कि वह टूर्नामेंट खेल सकेंगे।’’

इस बार आईपीएल में 155 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मयंक ने चार मैचों में सात विकेट चटकाये हैं । लेकिन दो मैचों में वह अपने चार ओवर का कोटा भी पूरा नहीं कर सके।

लैंगर ने कहा ,‘‘ मयंक का स्कैन कराया गया है। उसे उसी जगह पर चोट लगी जहां पहले लगी थी । यह दुर्भाग्यपूर्ण है । उसने बुमराह से भी बात की थी जिसने उसे समझाया कि चोटें तेज गेंदबाज के कैरियर का हिस्सा होती हैं।’’

मयंक की गैर मौजूदगी में कोलकाता ने लखनऊ के खिलाफ बनाए 235 रन

सुनील नारायण की (81) रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 54वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 236 रनों का लक्ष्य दिया।

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के एल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की फिल सॉल्ट और सुनील नारायण की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिये 61 रन जोडे। पांचवें ओवर में नवीन उल हक ने फिल सॉल्ट को आउट कर लखनऊ को पहली सफलता दिलाई। सॉल्ट ने 14 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से (32) रन बनाये। इसके बाद 12वें ओवर में रवि बिश्नोई ने सुनील नारायण को आउट किया।
LSG vs KKR

सुनील नारायण ने 39 गेंदों में छह चौके और सात छक्के लगाते हुए तूफानी अंदाज में (81) रनों की पारी खेली। अंगकृष रघुवंशी (32), आंद्रे रसल (12), रिंकू सिंह (16) और कप्तान श्रेयस अय्यर (23) रन बनाकर आउट हुये। रमनदीप सिंह 25 और वेंकटेश अय्यर (1) रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 235 रनों का स्कोर खड़ा किया।

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से नवीन उल हक ने तीन विकेट लिये। यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और युद्धवीर सिंह चरक ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

IPL News

RCB की फुल फॉर्म टीम से भिड़ेंगे मास्टरमाइंड अय्यर, होगा करारा मुकाबला! ऐसी बनाए Fantasy 11

मुल्लांपुर में IPL मैचों के सुचारू संचालन के लिए पंजाब पुलिस हाई अलर्ट पर

IPL 2025: सूर्यवंशी के रिकॉर्ड शतक से लेकर म्हात्रे के कारनामे और पंत के संघर्ष तक

अनुष्का शर्मा का विराट कोहली की आत्मा और मन पर अनदेखा लेकिन गहरा असर

IPL 2025 प्लेऑफ से ठीक पहले नूर अहमद ने प्रसिद्ध कृष्णा से छीनी पर्पल कैप

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख