गिल और सुदर्शन के अर्द्धशतक, गुजरात टाइटन्स ने बनाए 6 विकेट पर 180 रन

WD Sports Desk
शनिवार, 12 अप्रैल 2025 (17:41 IST)
कप्तान शुभमन गिल (60 रन) और साई सुदर्शन (56 रन) के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी के बावजूद गुजरात जायंट्स की टीम शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ छह विकेट पर 180 रन ही बना सकी। सुदर्शन (37 गेंद में 56 रन) ने सत्र का अपना चौथा अर्धशतक लगाया और गिल (38 गेंद में 60 रन) के साथ मिलकर बड़े स्कोर के लिए मंच तैयार किया। लेकिन घरेलू टीम के गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की और तीन विकेट चटकाकर स्कोरिंग गति पर ब्रेक लगा दिया।
 
पहले विकेट के लिए सत्र की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी के बाद मेहमान टीम आखिरी आठ ओवरों में सिर्फ 60 रन ही बना सकी।

<

This shot pic.twitter.com/IbG1yqH5ZT

— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 12, 2025 >
बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सुदर्शन ने शानदार शुरुआत की। उन्होंने शार्दुल ठाकुर (34 रन देकर दो विकेट) की शॉर्ट गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट पर चौका लगाकर पारी की शुरुआत की।
 
सुदर्शन और गिल दोनों ने लगभग हर ओवर में बाउंड्री जमाई और घरेलू गेंदबाजों को परेशान किया।
 
गुजरात की टीम ने छठे ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया जब सुदर्शन ने आवेश खान (32 रन देकर एक विकेट) की गेंद को बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर चौके के लिए पहुंचाया। मेहमान टीम ने पावरप्ले में 64 रन बनाए।
 
गिल ने जहां आक्रामक होकर बल्लेबाजी की, वहीं सुदर्शन ने संयमित होकर दूसरे छोर पर उनका साथ निभाया।
 
गिल ने अपना पहला छक्का एडेन मारक्रम की गेंद पर सीधे लांग ऑन पर जमाया। कप्तान ने नौवें ओवर में दिग्वेश राठी (30 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर एक रन लेकर 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।
 
गुजरात टाइटन्स ने 10 ओवर तक बिना किसी नुकसान के 103 रन बना लिए थे। हालांकि 11वें ओवर में दिग्वेश की गेंद पर सुदर्शन को अब्दुल समद ने जीवनदान दिया।
 
फिर सुदर्शन ने जल्द ही फाइन लेग बाउंड्री पर स्वीप करके अपना अर्धशतक पूरा किया।
 
दोनों बल्लेबाजों ने मैदान के हर हिस्से में बाउंड्री की बरसात कर दी और लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों की रणनीति काम नहीं कर रही थी।
 
मेजबान टीम को आखिरकार 13वें ओवर की पहली गेंद पर सफलता मिली जब आवेश (32 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर गिल लांग ऑन बाउंड्री के करीब मारक्रम को कैच दे बैठे।
 
फिर रणनीतिक टाइमआउट के तुरंत बाद सुदर्शन के रूप में गुजरात को एक और झटका लगा।
 
ब्रेक बाद बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बिश्नोई (36 रन देकर दो विकेट) की गेंद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से उठा दिया लेकिन निकोलस पूरन ने शानदार कैच लपक लिया।
 
बिश्नोई ने इसी ओवर में वाशिंगटन सुंदर को भी अपना शिकार बनाया।
 
जोस बटलर (16 रन) बड़ी पारी नहीं खेल पाए और दिग्वेश राठी का शिकार बन गए।
 
शार्दुल ठाकुर अंतिम ओवर में हैट्रिक बनाने की कोशिश में थे लेकिन इससे चूक गए।
 
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स के बीच शनिवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

<

 Catch
 Celebration
 Wicket

Shardul Thakur's brilliant grab that brought out Digvesh Rathi's trademark celebration 

Updates https://t.co/VILHBLEerV #TATAIPL | #LSGvGT | @LucknowIPL pic.twitter.com/wlTRAw3ASV

— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2025 >
 
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल मैच का स्कोर
 
गुजरात टाइटन्स :
 
साई सुदर्शन का पूरन बो बिश्नोई 56
 
शुभमन गिल का मारक्रम बो आवेश 60
 
जोस बटलर का ठाकुर बो राठी 16
 
वाशिंगटन सुंदर बो बिश्नोई 02
 
शेरफाने रदरफोर्ड पगबाधा बो ठाकुर 22
 
शाहरूख खान नाबाद 11
 
राहुल तेवतिया का मारक्रम बो ठाकुर 00
 
राशिद खान नाबाद 04
 
अतिरिक्त : 09
 
कुल : 20 ओवर में छह विकेट पर 180 रन
 
विकेट पतन : 1-120, 2-122, 3-127, 4-145, 5-176, 6-176
 
गेंदबाजी :
 
शार्दुल ठाकुर 4-0-34-2
 
आकाशदीप 3-0-33-0
 
दिग्वेश राठी 4-0-30-1
 
आवेश खान 4-0-32-1
 
रवि बिश्नोई 4-0-36-2
 
ऐडन मारक्रम 1-0-15-0

सम्बंधित जानकारी

Show comments

KKR के कप्तान रहाणे और मोईन अली को थी चेन्नई की पिच की समझ, एक्स्ट्रा स्पिनर रखने से एकतरफा हुआ मैच

पंजाब को हराकर रेस में वापस आने की पूरी कोशिश करेगा हैदराबाद, ऐसी बनाएं अपनी Fantasy Team

गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, जोंटी रोड्स 2.0 कहलाने वाला खिलाड़ी हुआ बाहर

5 लगातार हार के बाद भी झुकने को नहीं तैयार CSK के कोच, कहा बना सकते हैं प्लेऑफ में जगह

CSK का कभी नहीं हुआ इतना बुरा हाल, धोनी बोले खिलाड़ियों को गहन चिंतन की जरुरत

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख