MS Dhoni इंतजार करते रहे लेकिन RCB के खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया हाथ, होगा एक दिन पछतावा

RCB vs CSK मैच के बाद धोनी बेंगलुरु के खिलाड़ियों से बिना हाथ मिलाए वापस लौटे

कृति शर्मा
सोमवार, 20 मई 2024 (11:56 IST)
MS Dhoni avoids shaking hands with RCB Players, CSK vs RCB : 18 मई को आईपीएल (IPL 2024) के एक यादगार मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराकर आईपीएल प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है। हमेशा 'Calm और Cool' रहने वाले महेंद्र सिंह धोनी के भाव इस मैच के बाद कोई समझ नहीं पा रहा था, अनुमान लगाया जा रहा है कि यह उनका आखिरी सीजन था और उनके फैन्स का बस यही कहना है कि वे इस तरह से जाना डिज़र्व नहीं करते थे।

महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहाँ वे मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाडियों से हाथ मिलाए बगैर ही वापस लौट गए। जिसके बाद बेंगलुरु के खिलाडियों की आलोचना की जा रही है। दरअसल हुआ यूँ था कि दोनों टीमों के लिए आईपीएल प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए यह मैच जितना बेहद जरुरी था और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जिस तरह कमबैक कर यह मैच अपने नाम किया वो बड़े कारनामों में से एक था।

ALSO READ: RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

पहले 8 मैचों में सिर्फ एक मैच जीतकर बैक टू बैक उन्होंने 6 मैच जीते, जीतने के बाद वे उस ऐतिहासिक पल का जश्न मनाने में मग्न हो गए थे, ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी उनका इंतजार कर रहे थे कि वे कब जश्न मनाना खत्म करें और हाथ मिलाएं, उन्होंने कुछ देर इंतजार किया लेकिन इसके बाद वे ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwa) को इशारा कर ड्रेसिंग रूम में उतरे हुए चेहरे के साथ लौट गए। उन्होंने सीएसके ड्रेसिंग रूम में जाने से पहले आरसीबी के सहयोगी स्टाफ के सदस्यों से हाथ मिलाया। 

<

After the match, MS Dhoni was standing to shake hands with the RCB players but he made them wait and then after some time he left. No matter who it is, one should not disrespect the legend.#Dhoni pic.twitter.com/IGtVtc0n6y

— Dushyant Kumar (@DushyantKrRawat) May 20, 2024 >

अपने आइडल को ढूढंते हुए ड्रेसिंग रूम पहुंचे विराट 
(Virat Kohli follows MS Dhoni to Dressing Room)
 
विराट महेंद्र सिंह धोनी को अपना आइडल मानते हैं, हमेशा उनसे सलाह लेने की कोशिश किया करते हैं। एक और वीडियो सामने आया है जहाँ महेंद्र सिंह धोनी के लौटने के बाद विराट कोहली धोनी को ढूंढते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के ड्रेसिंग रूम में मिलने चले गए।

<

Dhoni didn't come on ground for handshake
Then kohli goes in the csk camp to meet him  pic.twitter.com/FkEfHhJzrD

— Vir8 (@wronggfooted) May 19, 2024 >
ALSO READ: RCB vs CSK : विराट और अनुष्का की आँखें हुई नम, वीडियो देख पिघला सोशल मीडिया
एक और ऐसा ही दिल छू लेने वाला काम किया रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व खिलाडी क्रिस गेल (Chris Gayle) ने जो मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी और ब्रावो (DJ Bravo) से मिलने ड्रेसिंग रूम गए, उन्हें सीएसके की जर्सी भी मिली जिसे आरसीबी द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में देखा गया था।

बेंगलुरु के खिलाड़ी पछतावा करेंगे..... 
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉघ ने भी इस पर टिप्पड़ी कर कहा कि क्या होगा अगर ये महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी मैच हुआ तो, बेंगलुरु के खिलाड़ी कितना पछतावा करेंगे कि धोनी जैसे दिग्गज के आखिरी मैच में हम उनसे हाथ भी न मिला सके, वे खड़े रहे और निराश होकर लौट गए। 

async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
 
 
Michael Vaughan ने कहा " हमें नहीं पता... हो सकता है कि ये धोनी का आखिरी IPL मैच हो. RCB के खिलाड़ी जश्न मनाने से पहले जाकर विपक्षी टीम से हाथ मिलाना चाहिए था. उसके बाद जितना चाहे जश्न मनाते. धोनी एक लेजेंड हैं. यहां प्लेयर्स को थोड़ी जागरूकता दिखानी चाहिए थी. मैं अगर RCB प्लेयर होता तो ये बिल्कुल नहीं चाहता कि कल सुबह उठूं और सोचूं कि धोनी ने संन्यास की घोषणा कर दी और हमें उनसे पहले जाकर हाथ मिलाने की भी तमीज नहीं थी.”
 
 
 
Show comments

नेपाल 1 रन से हारा, फैन्स के बीच झलका दिल चीर देने वाला दर्द, खिलाड़ी भी रोए

IPL 2024 में बेंच पर बैठे रहने वाले इस कैरिबियाई खिलाड़ी ने 38 गेंदों में 68 रन जड़े

क्या जैक फ्रेसर मैकगर्क के कारण टूटेगी डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी

श्रेयस अय्यर ने निराशा को नहीं आने दिया आड़े, IPL में लिखी सफलता की नई कहानी

अंबाती रायडू की पीटरसन ने नेशनल टीवी पर की भारी बेइज्जती, रायडू फिर आए RCB Fans के घेरे में

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

More