क्या मुंबई इंडियंस जीत जाएगी आखिरी स्पॉट की जंग? दिल्ली का यह बल्लेबाज कर सकता है प्लान चौपट

WD Sports Desk
बुधवार, 21 मई 2025 (10:43 IST)
MI vs DC : मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने मंगलवार को कहा कि टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) प्लेऑफ में जगह बनाने की ‘हमेशा से दावेदारी’ में थी और मौजूदा सत्र में लगातार 6 मैच जीतने के बाद अपनी किस्मत खुद तय करने की हकदार है। पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को प्लेऑफ में चौथा और अंतिम स्थान हासिल करने के लिए बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ जीत की जरूरत होगी। प्लेऑफ में गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स अन्य तीन टीमें हैं।
 
मुंबई की टीम इस मैच में अगर हार का सामना करती है तो उसे 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स बीच होने वाले मुकाबले के नतीजे पर निर्भर रहना होगा।


 
जयवर्धने ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम के मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हम लगातार छह जीत के बाद हमेशा प्लेऑफ के लिए दावेदार थे। हमारे लिए टूर्नामेंट (फिर से) शुरू होने पर और अच्छा क्रिकेट खेलना जारी रखना जरुरी है। खिलाड़ी इसका इंतजार कर रहे थे। हमारा अभ्यास सत्र बहुत अच्छा रहा और हम एक समय में एक ही मैच पर ध्यान दे रहे हैं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह (प्लेऑफ में पहुंचना) हमारे नियंत्रण में है, यहां होना एक शानदार स्थिति है। मैंने खिलाड़ियों से अपनी योजना को पहले की तरह आगे बढ़ने के लिए कहा है। किसी और के नियंत्रण में होने और उस स्थिति को देखने से बेहतर है कि हम इसे अपने नियंत्रण में रखें।  हम कल अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे।’’
 
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल (Munaf Patel) ने कहा कि उनकी टीम को इस मुकाबले में मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) की कमी खलेगी।
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह मायने रखेगा क्योंकि वह हमारे मुख्य तेज गेंदबाज हैं जो 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं, गेंद को स्विंग करते हैं। वानखेड़े की विकेट तो वैसे भी स्विंग गेंदबाजों की मददगार होती है। यहां अच्छा उछाल भी मिलता है।’’
 
 उन्होंने कहा, ‘‘जब मुख्य खिलाड़ी नहीं होता है तो आपको अन्य विकल्पों के बारे में सोचना पड़ता है। आप यह सोचकर अटके नहीं रह सकते कि ‘वह अब नहीं है, क्या होगा?’। आपको अपने पास मौजूद खिलाड़ियों के साथ आगे बढ़ना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि वे अच्छा प्रदर्शन करें।’’
 
उन्होंने मौजूदा सत्र में 500 से अधिक रन बनाने वाले अनुभवी बल्लेबाज लोकेश राहुल (KL Rahul) की तारीफ करते हुए कहा कि अगर जरूरी हुआ तो वह पारी का आगाज करेंगे।


 
राहुल ने दिल्ली के पिछले मैच में पारी का आगाज करते हुए शतक जड़ा था।
 
मुनाफ ने कहा, ‘‘वह असाधारण बल्लेबाजी कर रहा है। उसने सभी क्रम पर रन बनाए हैं। जब भी टीम को जरूरत होती है वह जिम्मेदारी उठाता है। वह फिर से पारी की शुरुआत कर सकता है। हमारी सलामी जोड़ी सफल नहीं हो पा रही थी इसलिए उसने वह जिम्मेदारी उठाई और शतकीय पारी खेली।’’  (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

IPL News

लॉर्ड बावुमा के पट्ठों ने 27 साल का श्राप तोड़ 'Chokers' का हटाया टैग, सोशल मीडिया पर मीम्स की सुनामी

खेलों के शहर में चीख-पुकार: बेंगलुरू भगदड़ पर द्रविड़ बोले, ऐसा मंजर देख दिल टूट गया

लीडरश‍िप का मास्टरमाइंड! श्रेयस अय्यर ने बताया क्या बनाता है उन्हें चैंपियन कप्तान

कर्नाटक हाई कोर्ट ने बेंगलुरु हादसे पर सरकार से मांगा जवाब, RCB की जीत के जश्न में 11 लोगों की हो गई थी मौत

बेंगलुरु भगदड़ के बाद राहुल गांधी का कोहली को पुराना संदेश वायरल, ‘नफरत में डूबे हैं, क्योंकि प्यार नहीं मिला'

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख