राजस्थान रॉयल्स (RR) ने जयपुर के Sawai Mansingh Stadium यशस्वी जायसवाल की 47 गेंदों में 75 रनों की पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 174 रनों का टारगेट दिया था। कप्तान संजू सेमसन (Sanju Samson) ने इस मैच में 13 रन बनाए, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बैटिंग आर्डर में प्रमोट करने के बाद रियान पराग (Riyan Parag) तीसरे नंबर पर आ रहे हैं। वे इस मैच में 30 रन बनाकर आउट हुए, उनके बाद आए ध्रुव जुरेल 35 रन बनाकर आउट हुए। शिमरन हेटमायर को पांचवें नंबर पर भेजा गया जो 8 गेंदों में सिर्फ 9 ही रन बना सके। छठे नंबर पर भेजा गया नितीश राणा (Nitish Rana at No . 6) को जिन्होंने आते से ही पहली गेंद पर चौका जड़ दिया। उन्हें छठे नंबर पर देख राजस्थान के फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जताते हुए कहा कि लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन के चक्कर में राजस्थान ने अपना बैटिंग आर्डर खराब कर रखा है। राणा के पहले पराग और जुरेल को भेजना बिल्कुल सही निर्णय नहीं है।
राजस्थान बनाम बेंगलुरु की पहली पारी का हाल
सलामी लामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक से राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ चार विकेट पर 173 रन बनाए। जायसवाल ने 47 गेंद में 10 चौकों और दो छक्कों से 75 रन की पारी खेली। उन्होंने रियान पराग (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी भी की। ध्रुव जुरेल ने अंत में 23 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों से नाबाद 35 रन की पारी खेलकर टीम को चुनौतपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
आरसीबी की ओर से जोश हेजलवुड (26 रन पर एक विकेट), कृणाल पंड्या (29 रन पर एक विकेट), भुवनेश्वर कुमार (32 रन पर एक विकेट) और यश दयाल (36 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया।
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद जायसवाल और संजू सैमसन (15) ने पावर प्ले में 45 रन जोड़कर टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई।
जायसवाल ने भुवनेश्वर कुमार पर चौके से खाता खोला और फिर यश दयाल की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा।
सैमसन हालांकि जूझते हुए नजर आए और पावर प्ले में उन्होंने एकमात्र चौका जोश हेजलवुड पर जड़ा।
इसके बाद कप्तान सैमसन का धैर्य जवाब दे गया। वह कृणाल पंड्या की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश क्रीज से आगे बढ़े और जितेश शर्मा ने उन्हें स्टंप कर दिया। वह 19 गेंद में सिर्फ एक चौका लगा पाए।
जायसवाल और पराग ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। पराग ने सुयश शर्मा का स्वागत दो चौकों के साथ किया और फिर कृणाल पर डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाया।
जायसवाल ने 13वें ओवर में कृणाल पर एक रन के साथ 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और इसी ओवर में चौके के साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
यश ने गेंदबाजी में वापसी करते हुए पराग को विराट कोहली के हाथों कैच कराके राजस्थान को दूसरा झटका दिया। उन्होंने 22 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का मारा।
जायसवाल भी यश के इस ओवर में भाग्यशाली रहे जब कवर्स में लियाम लिविंगस्टोन ने उनका कैच टपका दिया।
रॉयल्स ने 15 ओवर में दो विकेट पर 114 रन बनाए।
जायसवाल ने 16वें ओवर में हेजलवुड की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा लेकिन इसी ओवर में सीधी गेंद को चूककर पगबाधा हो गए।
ध्रुव जुरेल ने सुयश और यश पर छक्के के साथ रन गति में इजाफा करने की कोशिश की। सुयश की गेंद पर हालांकि कोहली ने उनका कैच भी टपकाया।