कुछ बोलूंगा तो विवाद हो जाएगा, कोच के बाद अब अजिंक्य रहाणे ने भी क्यूरेटर पर लगाया आरोप, कहा खुश होंगे पब्लिसिटी पाकर

कृति शर्मा
बुधवार, 9 अप्रैल 2025 (13:28 IST)
8 अप्रैल को एक बड़े ही रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उन्हीं के गढ़ ईडन गार्डन्स में सिर्फ 4 रनों से हराया। इस IPL में घरेलु पिचों पर मदद न मिलने को लेकर शुरुआत से बवाल मचता आ रहा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम मैच में LSG (Lucknow Super Giants) के मेंटोर जहीर खान (Zaheer Khan) ने मैच हारने के बाद क्यूरेटर की आलोचना करते हुए कहा था कि ऐसा लग रहा था जैसे पिच पंजाब के क्यूरेटर ने बनाई हो। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) ने इस बात का समर्थन किया कि मेजबान टीम को घरेलू पिचों का फायदा मिलना चाहिए और कहा कि उन्हें भी ईडन गार्डंस (Eden Gardens) पर इस तरह के फायदे की अपेक्षा रहती है। अब लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपने घर में मैच हारने के बाद अजिंक्य रहाणे ने भी घरेलु पिचों की कड़ी आलोचना की। 

 
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) एक बार फिर ईडन गार्डन्स की पिच के नेचर से निराश दिखे और टीम की घरेलू मैदान पर दूसरी हार के बाद स्पिनरों को पिच से मदद नहीं मिलने पर निराशा जताई। 
 
हालांकि जब ‘घरेलू हालात के फायदे’ का विवादास्पद मुद्दा (Controversial Topic) उठाया गया तो रहाणे ने अपने शब्दों का चयन सावधानी से किया और कहा कि वे कुछ नहीं कहना चाहेंगे क्योंकि अगर हो वे कुछ कहेंगे तो बवाल हो जाएगा। 


 
उन्होंने कहा "हमारे क्यूरेटर को बहुत प्रचार मिला है। वह अब इससे खुश होंगे। आप लोगों ने इसे इतना बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है। अगर मैं अब कुछ भी कहूंगा, तो विवाद पैदा हो जाएगा।"
 
रहाणे ने मैच के बाद कहा, ‘‘सबसे पहले मैं यह स्पष्ट कर दूं कि स्पिनरों के लिए कोई मदद नहीं थी।’’
 
सुपर जाइंट्स ने KKR (Kolkata Knight Riders) को 7 विकेट पर 234 रन पर रोकने से पहले 3 विकेट पर 238 रन बनाए।
 
रहाणे का पहले गेंदबाजी करने का निर्णय उल्टा पड़ गया क्योंकि लखनऊ के बल्लेबाजों बल्लेबाजों ने कोलकाता के गेंदबाजों की हालत ढीली करते हुए आसानी से रन बटोरे।
 
ALSO READ: बल्लेबाजों को जमने में थोड़ा समय लगा, अजिंक्य रहाणे ने रिंकू सिंह को 8वें नंबर पर भेजने के बाद दिया यह बयान

 
रहाणे ने कहा, ‘‘उन्होंने बाउंड्री का बहुत अच्छा इस्तेमाल किया, हमारे गेंदबाजों ने भी कोशिश की लेकिन निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने बीच-बीच में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने अपने मौके भुनाए जो उनके लिए बहुत अच्छे साबित हुए।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक शानदार विकेट था, हम सभी ने देखा, इस विकेट पर लगभग 500 रन बने, गेंदबाजों के लिए मुश्किल था, लेकिन उन्होंने (सुपर जाइंट्स ने) परिस्थितियों का फायदा उठाया और बाउंड्री का बहुत अच्छा इस्तेमाल किया।’’
 
दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की सुपर जाइंट्स की स्पिन जोड़ी ने अपने 8 ओवर में कुल मिलाकर 80 रन दिए लेकिन दो अहम विकेट लेने में सफल रही। केकेआर के सुनील नारायण (Sunil Narine) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) की स्पिन जोड़ी को हालांकि कोई विकेट नहीं मिला और उन्होंने 9 रन प्रति ओवर से अधिक की दर से रन दिए।

<

NICHOLAS POORAN - THE ORANGE CAP HOLDER IN IPL 2025  pic.twitter.com/5eg3gN2Vb3

— Johns. (@CricCrazyJohns) April 8, 2025 >
<

Ek shaandaar jeet ke baad, dressing room se dil ki baat  pic.twitter.com/knIQYoeGjk

— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 9, 2025 > <

KKR के कप्तान Ajinkya Rahane ने Curator सुजान मुखर्जी पर परोक्ष हमला बोलते हुए कहा, 'घरेलू फायदे के बारे में आपको जो लिखना है, आप लिख सकते हैं, जो लगा। अगर मुझे कोई चिंता है तो मैं शायद इसे यहां बोलने के बजाय आईपीएल को बताऊंगा।' पूरी खबर https://t.co/IhlV6bKkfN#IPL2025 pic.twitter.com/tKGTNBV1GX

< — Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) April 9, 2025 >
रहाणे ने क्यूरेटर सुजान मुखर्जी पर परोक्ष हमला बोलते हुए कहा, ‘‘जो हमारे क्यूरेटर हैं, उनको बहुत प्रचार मिला है। मुझे लगता है कि वे इस प्रचार से खुश हैं। घरेलू फायदे के बारे में आपको जो लिखना है, आप लिख सकते हैं, जो लगा। अगर मुझे कोई चिंता है तो मैं शायद इसे यहां बोलने के बजाय आईपीएल को बताऊंगा।’’

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

IPL News

कई खिलाड़ियों के बाद अब शतकवीर प्रियांश आर्य ने भी की कप्तान श्रेयस अय्यर की तारीफ, आजादी देने के मामले में नहीं हटते पीछे

बल्लेबाजों को जमने में थोड़ा समय लगा, अजिंक्य रहाणे ने रिंकू सिंह को 8वें नंबर पर भेजने के बाद दिया यह बयान

High Scoring Match में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराया

प्रियांश के तूफानी शतक की बदौलत पंजाब ने चेन्नई के खिलाफ बनाए 219 रन

IPL में किसी भी अनकैप्ड बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बने प्रियांश आर्या

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख