बुरे पिटे पैट कमिंस, साइलेंसर ने IPL 2025 की शुरुआत में ही बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

मैं अपनी टीम के बल्लेबाजों को गेंदबाजी नहीं करना चाहूंगा, यह काफी डरावना है: कमिंस

WD Sports Desk
सोमवार, 24 मार्च 2025 (15:56 IST)
कप्तान के तौर पर भले ही सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस को राजस्थान के खिलाफ एक बड़ी जीत मिली हो लेकिन एक गेंदबाज के तौर पर रविवार का दिन उनके लिए भुलाने लायक रहा। उन्होंने अपने 4 ओवरों के कोटे में 60 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं ले पाए। यह उनका आईपीएल में सबसे खराब प्रदर्शन है।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जिस तरह से उनके बल्लेबाज गेंदबाजों की धुनाई कर रहे हैं, उसे देखना ‘डरावना’ है और वह खुद भी उनके सामने गेंदबाजी करने से बचना चाहेंगे।SRH ने रविवार को एक बार फिर रनों का अंबार लगाते हुए छह विकेट पर 286 रन बनाने के बाद राजस्थान रॉयल्स पर 44 रन की बड़ी जीत दर्ज की।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा कि कुछ ओवरों को छोड़कर हमने बेहतर प्रदर्शन किया। जब आपके पास लगभग 290 रन हों तो इससे मदद मिलती है। रक्षात्मक और आक्रामक होने के बीच एक महीन रेखा होती है और यह खेल के संदर्भ पर निर्भर करता है।’’

मैच में 47 गेंद में नाबाद 106 रन बनाकर एसआरएच की जीत की नींव रखने वाले इशान किशन ने कहा कि ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी की आक्रामक बल्लेबाजी से काफी मदद मिली।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं थोड़ा नर्वस था लेकिन कोच और पैट (कमिंस) ने मेरा हौसला बढ़ाया। अभिषेक और हेड को इस तरह का खेल खेलता देख मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ गया था।’’

रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग ने सपाट पिच पर पहले गेंदबाजी करने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह एक ‘सामूहिक निर्णय’ था।उन्होंने कहा, ‘‘ यह कठिन था, जैसा कि मैंने उम्मीद की थी । इसका श्रेय एसआरएच को जाता है, लेकिन हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। मुझे लगता है कि हमने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सामूहिक रूप से लिया। यह सही निर्णय था, लेकिन हम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके।’’<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

IPL News

काली टैक्सी: जोफ्रा आर्चर को लेकर यह क्या कह गए हरभजन सिंह, फैंस ने माफी मांगने को कहा [VIDEO]

धोनी की 43 साल की उम्र में फुर्ती देखकर मंत्रमुग्ध हो गए हेडन

2013 से अपना पहला मैच हारती आ रही Mumbai Indians, CSK के कोहि 'नूर' के आगे हुई ढेर, 4 विकेटों से मिली हार

BCCI कॉन्ट्रैक्ट और MI से ड्राप होने के बाद ईशान किशन ने IPL 2025 का पहला शतक जड़ दिया करारा जवाब

नूर और खलील अहमद के सामने ढेर हुई मुंबई इंडियंस, CSK को जीत के लिए 156 रनों का टारगेट

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख