Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2024 मैच में कुत्ते के साथ की बदसलूकी, PETA ने लिया एक्शन

हमें फॉलो करें IPL 2024 मैच में कुत्ते के साथ की बदसलूकी, PETA ने लिया एक्शन

WD Sports Desk

, बुधवार, 27 मार्च 2024 (15:30 IST)
PETA demands fine on Dog misbehaved in MI vs GT Match : अब तक आईपीएल के 7 मैच खेले जा चुके हैं और हर मैच में बड़ा ही रोमांच देखने को मिल रहा है, लेकिन एक मैच में एक ऐसी घटना घटी जिसकी वजह से पशु अधिकार संगठन PETA को एक्शन लेना पड़ा।

अब तक का सबसे रोमांचक मैच देखा जाए तो Mumbai Indians और Gujarat Titans के बीच हुआ जो गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था जहाँ मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जमकर खिल्ली उड़ाई गई। हार्दिक पंड्या का यह मैच अपनी पूर्व टीम गुजरात के खिलाफ ही था, जिसकी उन्होंने 2 साल कप्तानी की। 

2022 में उन्होंने इस टीम को जिताया और 2023 में यह टीम दूसरे नंबर पर रही लेकिन साल के अंत में मुंबई इंडियंस के गुजरात से 15 करोड़ की कैश डील कर हार्दिक पंड्या को अपनी टीम में वापस बुला लिया। अपनी पूर्व टीम के खिलाफ खेलते हुई हार्दिक का फैन्स ने काफी मजाक बनाया जिसके वीडियो काफी वायरल हुए लेकिन इसके अलावा भी कुछ ऐसी घटना भी हुई और इसकी सभी ने आलोचना की। 

दरअसल इस मैच में एक कुत्ता घुस गया था और वो काफी वक्त तक मैदान में भागता रहा जिसकी वजह से मैच को कई देर तक रोका गया था हालांकि बाद में उसे ग्राउंड स्टाफ ने पकड़ लिया लेकिन जो इसका वीडियो सामने आया और जिस तरह से कुत्ते को भगाया गया उस से ग्राउंड स्टाफ की काफी आलोचना हुई और पशु अधिकार संगठन PETA को भी एक्शन लेना पड़ा 

 
पशु अधिकार संगठन पेटा (PETA) ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। एक वायरल वीडियो में कुत्ता भागते दिख रहा है और ग्राउंड के सुरक्षाकर्मी उसके पीछे भाग रहे हैं। इस दौरान सुरक्षाकर्मी कुत्ते के साथ बदसलूकी करते दिखे। कुत्ते को पकड़ने के लिए किसी ने उस पर लात मारे तो किसी ने घूसे मारे। हार्दिक पंड्या ने उस कुत्ते के सिर पर प्यार से हाथ रखने की कोशिश भी की लेकिन आलोचना बटोरी सुरक्षा कर्मियों ने। इस पर PETA (People for the Ethical Treatment of Animals) ने प्रतिक्रिया दी।

एक बयान में, PETA NGO ने उस घटना की "कड़ी निंदा" की, जहां कुछ लोगों को जानवर को लात घुसे मारते देखा गया। संगठन ने यह भी सुझाव दिया कि ऐसी स्थितियों के दौरान "कुत्तों को मानवीय तरीके से कैसे हटाया जाए" पर फील्ड स्टाफ के लिए उचित प्रशिक्षण होना चाहिए। 
 
पशु अधिकार समूह ने कहा कि इस तरह के व्यवहार से न केवल निर्दोष कुत्ते पर क्रूरता होती है बल्कि एक दुखद घटना का खतरा भी बढ़ जाता है।
 
PETA NGO ने कहा, "स्टेडियम अधिकारियों को ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए तुरंत मानवीय तरीके अपनाने चाहिए।" "इसके अलावा, हम स्टेडियम और पुलिस अधिकारियों दोनों से इस वीडियो का संज्ञान लेने का आह्वान करते हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जनता के सदस्यों, स्टेडियम के कर्मचारियों और कानून प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा इस तरह की निंदनीय गतिविधियों को भविष्य में होने से रोका जा सके।" 
 
उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस मामले में लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है तो उन पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए। 
 
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "कुत्ता कोई फुटबॉल नहीं है, कुत्ता किसी को काट या नुकसान नहीं पहुंचा रहा है, डील करने का कोई बेहतर तरीका होना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2024 में क्या MS धोनी नहीं उतरेंगें बल्लेबाजी के लिए? कोच ने किया खुलासा