राजस्थान रॉयल्स पर लगा एक बार फिर फिक्सिंग का आरोप, 2 करीबी हार के बाद उठा बवाल

कृति शर्मा
मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 (14:15 IST)
Rajasthan Royals accuced of Fixing : राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल टीम के एक बार फिर धांधली आरोप लगे हैं एक बार फिर यह टीम फिक्सिंग के आरोपों से घिर चुकी है और यह आरोप श्रीगंगानगर से विधायक और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की सरकार द्वारा मनोनीत तदर्थ समिति के संयोजक, जयदीप बिहानी (Jaideep Bihani) ने लगाए हैं। 19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के खिलाफ सिर्फ 2 रनों से हार मिली। पुरे मैच में अंत तक राजस्थान की टीम एकतरफा मैच जीतती हुई नजर आई लेकिन आखिरी को ओवर में कुछ ऐसा देखने मिला जिसने राजस्थान की टीम को लेकर सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया है।


181 के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में राजस्थान की टीम को 9 रनों की जरुरत थी और बैटिंग कर रहे थे शिमरन हेटमायर और ध्रुव जुरेल।  यह वही मैच है जिस दिन 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल डेब्यू में तहलका मचा दिया था। आखिरी ओवर में लखनऊ की और से गेंदबाजी  करने आए इंदौर के रहने वाले आवेश खान, उन्होंने हेटमायर को आउट किया और आखिरी तीन गेंदों में सिर्फ तीन रन दिए और राजस्थान को इस मैच में 2 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, इस से पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी राजस्थान रॉयल्स ने सुपर ओवर अपनी गलतियों क वजह से हारा था।


ऐसी करीबी हारों के बाद जयदीप बिहानी ने एक इंटरव्यू में कहा "राजस्थान में राज्य सरकार ने एड हॉक कमेटी बनाई है। हमारे काम का विश्लेषण करने के बाद हमें पांचवीं बार एक्सटेंशन दिया गया। हमारे कार्यकाल में हमने जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सभी प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया है।"

"लेकिन जैसे ही आईपीएल की मेजबानी का समय आया, स्पोर्ट्स काउंसिल ने इसे अपने नियंत्रण में ले लिया। आईपीएल के लिए बीसीसीआई ने सबसे पहले आरसीए को ही पत्र भेजा था। स्पोर्ट्स काउंसिल और आरआर ने बहाना बनाया कि हमारे पास सवाई मानसिंह स्टेडियम से एमओयू नहीं है। अगर MOU नहीं है तो क्या हुआ? क्या आप स्पोर्ट्स काउंसिल को हर मैच के लिए पैसे नहीं दे रहे हैं? 
 
आपको बता दें राजस्थान रॉयल्स ऐसे कई दफा फिक्सिंग के आरोपों से घिर चुकी है। बिहानी ने राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल में विवादास्पद अतीत को लेकरभी  गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को आईपीएल की मेज़बानी से जानबूझकर दूर रखा गया, और इसके पीछे बेबुनियाद बहाने बनाए गए।
 
2013 में राजस्थान रॉयल्स के कुछ खिलाड़ियों के स्पॉट फिक्सिंग में फंसे होने और मालिक राज कुंद्रा के सट्टेबाजी में शामिल होने के चलते यह मामला काफी विवादों में रहा। इसी वजह से राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों को 2016 और 2017 में दो सीज़न के लिए बैन किया गया था।
 
बिहानी ने दोबारा जांच की मांग की है और बीसीसीआई समेत अन्य एजेंसियों से इस पूरे मामले की गंभीरता से समीक्षा करने की अपील की है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

IPL News

IPL में घरेलू मैदान पर खेलने का नहीं मिलता कोई खास फायदा, दिल्ली के स्पिनर विपराज ने कहा

गरीबी में राजस्थान का आटा गीला, बैंगलोर के मैच से बाहर हुए कप्तान सैमसन

मेंटर ब्रावो ने स्वीकार किया कि हिला हुआ है कोलकाता के बल्लेबाजों का आत्मविश्वास

राजस्थान रॉयल्स पर लगा एक बार फिर फिक्सिंग का आरोप, 2 करीबी हार के बाद उठा बवाल

अजिंक्य रहाणे एक सही पार्टनर की तलाश में, कोलकाता के सारे बड़े बल्लेबाज फ्लॉप

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख