राजस्थान ने तोड़ा चेन्नई का गुरुर, IPL 2025 में कमजोर टीमों में से एक बनी MS Dhoni की टीम

चेन्नई की लगातार दूसरी हार, नीतिश और हसरंगा ने दिलाई राजस्थान रॉयल्स को जीत

WD Sports Desk
रविवार, 30 मार्च 2025 (23:55 IST)

नीतिश राणा के 36 गेंद में 81 रन के बाद लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा के चार विकेट की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स को छह रन से हराकर अपना खाता खोला। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये भेजे गए राणा ने 10 चौकों और पांच छक्कों की पारी के दम पर रॉयल्स को नौ विकेट पर 182 रन तक पहुंचाया।

जवाब में 2019 के बाद एक भी बार 180 रन से ऊपर का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर नाकाम रही और 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी। कप्तान रूतुराज गायकवाड़ ने 63 रन बनाये लेकिन कोई और बल्लेबाज टिक नहीं सका जिससे टीम को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी।

इससे पहले चेन्नई को पहले ही ओवर में जोफ्रा आर्चर ने झटका दिया जब रचिन रविंद्र खाता खोले बिना आउट हो गए । राहुल त्रिपाठी (23) और गायकवाड़ ने टीम को पावरप्ले तक एक विकेट पर 42 रन तक पहुंचाया।

हसरंगा ने त्रिपाठी को हेटमायेर के हाथों लपकवाया जबकि शिवम दुबे का एक हाथ से अद्भुत कैच रियान पराग ने लपका । विजय शंकर (नौ) भी हसरंगा का शिकार हुए । गायकवाड़ के रूप में उन्होंने चौथा विकेट लिया।

इससे पहले चेन्नई के कप्तान रूतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

ALSO READ: गलत ऑस्ट्रेलियन जाग गया, मिचेल स्टार्क के सामने पैट कमिंस की टीम हुई ढेर, SRH को लेकर बने मीम्स

रॉयल्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पहली गेंद पर चौका जड़ने के बाद सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को खलील ने आउट कर दिया । इसके बाद नीतिश और संजू सैमसन (20) ने 42 गेंद में 82 रन की साझेदारी की ।

नीतिश ने फ्लिक, पूल , स्लॉग स्वीप जैसे कई शॉट खेले । उन्होंने सिर्फ 21 गेंद में पहला पचासा पूरा किया । रॉयल्स ने पावरप्ले में एक विकेट पर 79 रन बनाये जो आईपीएल के इतिहास में उनका तीसरा सर्वोच्च स्कोर है ।

सैम कुरेन की जगह खेल रहे चेन्नई के गेंदबाज जैमी ओवरटन ने पहले दो ओवर में ही 30 रन दे डाले । वहीं पावरप्ले से पहले खलील के आखिरी ओवर में 15 रन बने। अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में 19 रन दे डाले।

नूर ने सैमसन को लांग आफ पर रचिन रविंद्र के हाथों लपकवाकर इस साझेदारी को तोड़ा। इस बीच नीतिश का आक्रामक प्रदर्शन जारी था जिन्होंने महीष पथिराना को छक्का जड़ने के बाद अश्विन को छक्का और चौका लगाया।

अश्विन ने नीतिश को चकमा देकर आगे बढने पर मजबूर किया और विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी ने चुस्ती से स्टम्पिंग करके उन्हें पवेलियन भेजा।

नूर ने इसके बाद ध्रुव जुरेल को आउट किया जबकि रविंद्र जडेजा ने वानिंदु हसरंगा (चार) को रवाना किया ।

रियान पराग ने 17वें ओवर में नूर को चौका और छक्का लगाया लेकिन पथिराना के ओवर में विकेट गंवा बैठे । शिमरोन हेटमायेर ने एक छक्का और चौका लगाकर रॉयल्स को 175 के पार पहुंचाया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

IPL News

राजस्थान के लिए राणा ने खेली धमाकेदार पारी, पिछले 6 साल में 180+ रन चेस नहीं कर पाया है CSK, क्या बदल पाएगा इतिहास?

गलत ऑस्ट्रेलियन जाग गया, मिचेल स्टार्क के सामने पैट कमिंस की टीम हुई ढेर, SRH को लेकर बने मीम्स

स्टार्क और डुप्लेसी चमके, दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स को 7 विकेट से हराया

SRH के खिलाफ कमाल करने वाले कुलदीप यादव ने अपनी धारदार गेंदबाजी का क्रेडिट सुनील नारायण को दिया

मिचेल स्टार्क के सामने ढेर हुए हैदराबाद के 'Monster' बल्लेबाज, दिल्ली को जीत के लिए मिला 164 रनों का टारगेट

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख