Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजस्थान रॉयल्स ने जिस स्पिनर को किया था रीटेन, वह ही साथ छोड़कर गया ऑस्ट्रेलिया

राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर एडम जंपा आईपीएल से हटे

हमें फॉलो करें Adam Zampa

WD Sports Desk

, गुरुवार, 21 मार्च 2024 (18:59 IST)
राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर एडम जंपा निजी कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से हट गए हैं।ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर जंपा को राजस्थान रॉयल्स ने पिछले साल की नीलामी से पहले 1.5 करोड रुपए में अपनी टीम में बनाए रखा था। उनके मैनेजर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से जंपा के आईपीएल से हटने की पुष्टि की।

रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के साथ जंपा राजस्थान रॉयल्स के तीन शीर्ष स्पिनरों में शामिल थे।उन्होंने पिछले साल इस फ्रेंचाइजी की तरफ से 6 मैच खेले थे जिनमें 23.50 की औसत से 8 विकेट लिए थे।जंपा के हटने से राजस्थान रॉयल्स का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर होगा। उसके तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल होने के कारण पहले ही आईपीएल से बाहर हो गए थे।

एडम जैम्पा को पिछले साल राजस्थान रॉयल्स ने 1.5 करोड़ रुपए में अपने पास रखा था। इससे पहले साल 2016 और 2017  और 2020 में भी वह राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। उनका सफलतम सत्र साल 2016 रहा था जिसमें उन्होंने 115 रन देकर 12 विकेट लिए थे।  उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 6 विकेट लेना था। यह उनका कुल आईपीएल का भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

अब तक खेले कुल 20 मैचों में वह 419 गेंदो में 558 रन देकर 29 विकेट ले चुके हैं। उनकी इकॉनोमी 8 और औसत 19.24 है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिंधु, लक्ष्य और किदांबी पहुंचे स्विस ओपन के दूसरे दौर में