CSK vs RR : टर्निंग पिच पर टकराएंगी चेन्नई और राजस्थान, इन कारणों से मात दे सकते हैं किंग्स को रॉयल्स

WD Sports Desk
रविवार, 30 मार्च 2025 (13:04 IST)
RR vs CSK Match Preview : पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के हाथों अपने गढ चेपॉक पर 17 साल बाद मिली हार से हतप्रभ चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना रविवार को गुवाहाटी की टर्निंग पिच पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से होगा तो नजरें जीत की राह पर लौटने पर लगी होंगी। रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कप्तानी वाली आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) ने चेन्नई के लचर फील्डिंग और खराब बल्लेबाजी का फायदा उठाते हुए 50 रन से जीत दर्ज की। आईपीएल के पहले सत्र (2008) के बाद चेपॉक पर आरसीबी की चेन्नई के खिलाफ यह पहली जीत थी ।
 
चेन्नई के लिए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) नौवें नंबर पर उतर रहे हैं जिससे प्रशंसकों को काफी निराशा हाथ लगी है। धोनी ने 16 गेंद में नाबाद 30 रन बनाकर अपने प्रशंसकों को भले ही खुश कर दिया हो लेकिन टीम के लिए तब तक मैच हाथ से निकल चुका था। आरसीबी के खिलाफ जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का सामना करने में चेन्नई के बल्लेबाज नाकाम रहे।


 
गुवाहाटी की विकेट चेपॉक की तरह है जिस पर राजस्थान रॉयल्स का सामना करना उतना मुश्किल नहीं होगा चूंकि उसके पास इतना मजबूत गेंदबाजी आक्रमण नहीं है। रियान पराग (Riyan Parag) को कप्तानी का उतना अनुभव भी नहीं है।
 
दूसरी ओर चेन्नई का गेंदबाजी आक्रमण भी इस बार उतना धारदार नहीं लग रहा। मथीषा पथिराना (Matheesha Pathirana) और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmad) ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन भारतीय गेंदबाज नाकाम ही रहे हैं।


 
खलील अहमद (Khaleel Ahmad) नई गेंद के उतने प्रभावी गेंदबाज नहीं हैं। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस प्रारूप में अब उतने खतरनाक नहीं रह गए। वैसे मोईन अली (Moeen Ali) और वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने जिस तरह KKR के लिए यहां के हालात का बखूबी फायदा उठाया, उसी तरह अश्विन और जडेजा भी चेन्नई के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। ऐसे में रॉयल्स के बल्लेबाजों संजू सैमसन, पराग, शुभम दुबे, नीतिश राणा और ध्रुव जुरेल के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं।
 
रॉयल्स के पास जोस बटलर (Jos Buttler) जैसा धुरंधर विदेशी बल्लेबाज नहीं है। वहीं तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) और संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) जैसे भारतीय गेंदबाजों में आत्मविश्वास का अभाव है। उनके पास कोई उच्च कोटि का स्पिनर भी नहीं है और इस समय दो कमजोर टीमों के मुकाबले में चेन्नई का पलड़ा भारी लग रहा है। (भाषा)
 
टीमें :
 
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी , डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी (विकेटकीपर), सी आंद्रे सिद्धार्थ, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम कुरेन, अंशुल कंबोज, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मथीषा पथिराना।
 
राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), संजू सैमसन, शुभम दुबे, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, नितीश राणा, कुणाल सिंह राठौड़, वैभव सूर्यवंशी, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, संदीप शर्मा, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह।
 
मैच का समय : शाम 7.30 से। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

IPL News

लॉर्ड बावुमा के पट्ठों ने 27 साल का श्राप तोड़ 'Chokers' का हटाया टैग, सोशल मीडिया पर मीम्स की सुनामी

खेलों के शहर में चीख-पुकार: बेंगलुरू भगदड़ पर द्रविड़ बोले, ऐसा मंजर देख दिल टूट गया

लीडरश‍िप का मास्टरमाइंड! श्रेयस अय्यर ने बताया क्या बनाता है उन्हें चैंपियन कप्तान

कर्नाटक हाई कोर्ट ने बेंगलुरु हादसे पर सरकार से मांगा जवाब, RCB की जीत के जश्न में 11 लोगों की हो गई थी मौत

बेंगलुरु भगदड़ के बाद राहुल गांधी का कोहली को पुराना संदेश वायरल, ‘नफरत में डूबे हैं, क्योंकि प्यार नहीं मिला'

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख