IPL Playoff में बैंगलुरू ने बनाई जगह, चेन्नई को नहीं छूने दिया 200 रनों का आंकड़ा

आरसीबी ने सीएसके को 27 रन हराया, प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनी

WD Sports Desk
रविवार, 19 मई 2024 (00:10 IST)
csk vs rcb

 IPL 2024 RCB vs CSK रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) शीर्ष क्रम की शानदार बल्लेबाजी के बाद अंतिम ओवर में यश दयाल की गेंदबाजी से शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 27 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी और अंतिम टीम बनी।कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी हैं।

कप्तान फाफ डुप्लेसी (54 रन) की अगुआई में शीर्ष क्रम के शानदार प्रदर्शन से आरसीबी ने पांच विकेट पर 218 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। फिर उसके गेंदबाजों ने सीएसके को 20 ओवर में सात विकेट पर 191 रन पर रोक दिया और लगातार छठी जीत से प्लेऑफ का टिकट कटाया।

सीएसके रचिन रविंद्र (61 रन, 37 गेंद, पांच चौके, तीन छक्के) के अर्धशतक और रविंद्र जडेजा (नाबाद 42 रन) के योगदान तथा अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी के 25 रन के बावजूद प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी।

आरसीबी के लिए यश दयाल ने 42 रन देकर दो विकेट झटके और अंतिम ओवर में सीएसके को 17 रन बनाने से महरूम कर उसकी क्वालीफाई करने की उम्मीदों को तोड़ दिया।मेजबान टीम के मजबूत स्कोर के लिए डुप्लेसी (39 गेंद, तीन चौके, तीन छक्के) के अलावा विराट कोहली (47 रन, 29 गेंद), रजत पाटीदार (41 रन, 23 गेंद) और कैमरन ग्रीन (नाबाद 38, 17 गेंद) ने योगदान दिया।

प्लेऑफ क्वालीफिकेशन की समीकरण के अनुसार आरसीबी को कट में जगह बनाने के लिए कम से कम 18 रन से जीत की जरूरत थी। सीएसके आरसीबी से हारने के बावजूद 200 से अधिक रन का स्कोर बनाकर या फिर मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने से क्वालीफाई कर लेती।

सीएसके की शुरूआत काफी खराब रही जिसने पारी की पहली ही गेंद पर अपने कप्तान रूतुराज गायकवाड़ का विकेट गंवा दिया जिन्हें ग्लेन मैक्सवेल (25 रन देकर एक विकेट) ने यश दयाल के हाथों कैच आउट कराया।डेरिल मिचेल छह गेंद ही खेल पाये थे कि यश दयाल ने तीसरे ओवर में पवेलियन लौटा दिया। कोहली ने उनका कैच लपका।

अजिंक्य रहाणे और रचिन रविंद्र तीसरे विकेट के लिए 41 गेंद में 66 रन की साझेदारी कर अच्छे दिख रहे थे। लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन (39 रन देकर एक विकेट) ने रहाणे को आउट कर इस भागीदारी का अंत किया। रहाणे ने 22 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 33 रन का योगदान दिया और 85 रन के स्कोर पर आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे।

सीएसके का स्कोर 10 ओवर में तीन विकेट पर 87 रन था और उसे प्लेऑफ क्वालीफाई करने के लिए अंतिम 10 ओवर में 114 रन की दरकार थी।

रचिन रविंद्र और शिवम दुबे क्रीज पर थे। 12वें ओवर में रचिन रविंद्र ने फर्ग्यूसन पर डीप मिडविकेट पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया और अगली गेंद को फिर थर्ड मैन पर छक्के के लिये भेज दिया।

13वें ओवर में काफी ड्रामा हुआ जिसकी अंतिम गेंद पर रचिन रविंद्र गफलत में रन आउट हो गये जबकि दो गेंद पहले ही मोहम्मद सिराज ने दुबे का ऊंचा कैच छोड़ दिया था।सीएसके पर दबाव बढ़ता जा रहा था और अगले ओवर में ग्रीन की गेंद पर दुबे आउट हो गये। आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

15वें ओवर में डुप्लेसी ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर उछलकर मिचेल सैंटनर का शानदार कैच लपककर सीएसके को छठा झटका दिया।अब धोनी उतरे और दूसरे छोर पर थे रविंद्र जडेजा। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 27 गेंद में 61 रन की भागीदारी निभा ली।

टीम को क्वालीफाई करने के लिए अंतिम 12 गेंद में 35 रन चाहिए थे। 19वें ओवर में दो चौके और एक छक्के से 18 रन बने। अंतिम ओवर में 17 रन चाहिए थे। धोनी ने पहली गेंद पर गगनदायी छक्का जड़ा और अगली गेंद पर आउट हो गये।

इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सलामी बल्लेबाज कोहली और डुप्लेसी ने अच्छी शुरूआत कर बिना किसी नुकसान के 31 रन बना लिये थे, तभी बारिश की वजह से 40 मिनट खेल रोकना पड़ा।

बारिश के ब्रेक के बाद सीएसके ने स्पिनरों को लगा दिया और गेंद टर्न लेने लगी जिससे बल्लेबाजों को तेजी से रन जुटाने में परेशानी हुई। महीश तीक्ष्णा (25 रन देकर कोई विकेट नहीं) और मिचेल सैंटनर (23 रन देकर एक विकेट) ने बल्लेबाजों को परेशान किया। आरसीबी ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 42 रन बनाये।

कोहली के आउट होने से आरसीबी का स्कोर 10 ओवर में एक विकेट पर 78 रन हो गया जिन्होंने सैंटनर की गेंद पर डेरिल मिशेल को कैच देकर आउट होने से पहले दो और छक्के जड़े।डुप्लेसी ने रविंद्र जडेजा (तीन ओवर में 40 रन) के तीसरे ओवर में एक चौका और दो छक्कों की मदद से 20 रन बनाये और इसके बाद 35 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।

रजत पाटीदार (41) ने तीक्ष्णा पर छक्का जड़ा। पर भाग्य ने साथ नहीं दिया और 13वें ओवर में डुप्लेसी रन आउट हो गए। लेकिन पाटीदार ने आक्रमकता जारी रखी और सिमरजीत सिंह पर एक चौका और एक छक्का लगाया।

वहीं ठाकुर ने 17 रन लुटा दिये जिसमें ग्रीन ने लांगआन पर एक छक्का जड़कर टीम के 150 रन पूरे किये।
गायकवाड़ ने ग्रीन को जीवनदान दिया और पाटीदार ने दबाव बनाना जारी रखा तथा देशपांडे पर दो छक्के लगा दिये।इसके बाद ग्रीन ने ठाकुर पर लगातार छक्के लगाये। ठाकुर ने पाटीदार को कैच आउट कराया। दिनेश कार्तिक (14) और ग्लेन मैक्सवेल (16) ने शानदार खेल दिखाते हुए स्कोर बढ़ाने में मदद की। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

IPL News

1983 चैंपियन्स ने भूखे पेट गुजारी थी रात, लता मंगेशकर के कारण मिल पाई थी इनामी राशि

नेपाल 1 रन से हारा, फैन्स के बीच झलका दिल चीर देने वाला दर्द, खिलाड़ी भी रोए

IPL 2024 में बेंच पर बैठे रहने वाले इस कैरिबियाई खिलाड़ी ने 38 गेंदों में 68 रन जड़े

क्या जैक फ्रेसर मैकगर्क के कारण टूटेगी डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी

श्रेयस अय्यर ने निराशा को नहीं आने दिया आड़े, IPL में लिखी सफलता की नई कहानी

सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

अगला लेख