Sunil Narine की टी20 वर्ल्ड कप के लिए संन्यास से वापसी? वेस्टइंडीज दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

35 साल के सुनील ने हाल ही में Rajasthan Royals के खिलाफ खेले गए मैच में 56 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली थी

WD Sports Desk
मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 (12:36 IST)
Sunil Narine Instagram Post T20 World Cup : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सुनील नरेन (Sunil Narine) जो इस IPL सीजन कोलकाता के लिए कमाल का प्रदर्शन दे रहे हैं, ने स्पष्ट किया कि वे जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्ट इंडीज के लिए खेलने को संन्यास से वापस लौटेंगे या नहीं।


सुनील ने 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था और उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी T20 2019 में भारत के खिलाफ ही खेला था और जिस तरह से वे IPL 2024 में कोलकाता के लिए परफॉर्म कर रहे है उन्हें सलाह मिली थी कि वे संन्यास से यू-टर्न लेकर जून में वेस्ट इंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले T20 World Cup में West Indies का प्रतिनिधित्व करें। 
 
यह सलाह दी थी वेस्ट इंडीज के T20 Format के कप्तान रोवमैन पोवेल (Rovman Powell) ने जो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेलते हैं। रोवमैन पॉवेल ने बताया कि वह 2007 के बाद वेस्टइंडीज के पहले घरेलू विश्व कप अभियान से पहले, पिछले 12 महीनों से सुनील के कानों में फुसफुसा रहे थे कि वे संन्यास से वापसी करें।
 
35 साल के सुनील ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में 56 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली थी जो क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में उनके करियर का पहला शतक था। उन्होंने इस सीजन 22.11 की औसत और 7.10 की इकॉनोमी से नौ विकेट लिए हैं जो केकेआर (Kolkata Knight Riders) के लिए संयुक्त रूप से सर्वाधिक है। 
 
क्या कहा सुनील ने T20 World Cup में खेलने को लेकर? 
सुनील नरेन ने संन्यास से वापसी को लेकर इंकार कर दिया है, उन्होंने कहा कि उनके लिए वो दरवाजे अब बंद हो चुकें हैं। 
 
उन्होंने कहा "मुझे इस बात की खुशी है और मैं आभारी हूं कि मेरे फॉर्म को देखते हुए कुछ लोग चाहते हैं कि मैं संन्यास से वापसी करूं और जून में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलूं। लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि मैंने संन्यास का फैसला शांति के लिए चुना था और अब राष्ट्रीय टीम में वापसी के दरवाजे बंद हो चुके हैं। मैं टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों का समर्थन करूंगा जिन्होंने राष्ट्रीय टीम में आने के लिए कुछ महीने में काफी मेहनत की है। ये खिलाड़ी एक और टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीतने के हकदार हैं और मैं टीम को इसके लिए शुभमकामनाएं देता हूं।"

<

Sunil Narine has made it clear that he won't be returning to play the 2024 T20 World Cup. pic.twitter.com/asrZ44JbW5

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 23, 2024 >

<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments

IPL 2024 का आखिरी मैच हारकर मुंबई 10वीं रैंक पर हुई खत्म, लखनऊ ने 18 रनों से हराया

आखिर में मिला पहला मैच, 14 गेंदो में 22 रन लुटाकर चोटिल हुए अर्जुन तेंदुलकर

वानखेड़े में पूरन ने बनाया मुंबई का चूरन, लखनऊ ने बनाए 214 रन

IPL Playoff के लिए Knock out बना CSK vs RCB मैच, पर मौसम है खराब

IPL 2024: मुंबई ऩे टॉस जीतकर लखनऊ के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

अगला लेख