विजय माल्या के बेटे ने खुशी में बहाए आंसू, RCB की पहली ट्रॉफी पर छलके जज़्बात, Video Viral

WD Sports Desk
बुधवार, 4 जून 2025 (12:47 IST)
IPL Final RCB vs PBKS 2025 : आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जब पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की, तो पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा। लेकिन इसी जश्न के बीच एक भावुक पल भी देखने को मिला आरसीबी के पूर्व मालिक विजय माल्या (Vijay Mallya) के बेटे सिद्धार्थ माल्या (Siddharth Mallya) भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।
 
IPL Final में Royal Challengers Bengaluru की रोमांचक जीत के तुरंत बाद सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे भावुक होकर कहते हैं:
 
"18 लंबे, लंबे साल... मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूं," (18 long, long years... I don't even know what to say)
 
और फिर आंसू पोंछते हुए चुप हो जाते हैं।

 
यह वीडियो कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया और उन लाखों फैंस के दिल को छू गया, जिन्होंने इन 18 सालों में टीम के हर उतार-चढ़ाव का साथ दिया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sid (@sidmallya)


ALSO READ: '18' नंबर का रहस्य: किस्मत, क्रिकेट और कायनात ने रचा RCB की जीत का जादू
 
RCB के पूर्व मालिक माल्या ने याद किया, कैसे कोहली को चुना था
 

 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के आईपीएल खिताब जीतने के बाद इसके पूर्व मालिक विजय माल्या ने याद किया कि कैसे 18 साल पहले युवा विराट कोहली पर उन्होंने नीलामी में बोली लगाई थी और कहा कि यह महान बल्लेबाज कैसे टीम के प्रति इतने साल वफादार रहा, यह देखकर बहुत अच्छा लगा।
 
आरसीबी ने पंजाब किंग्स को अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में छह रन से हराकर पहली बार आईपीएल खिताब जीता।
 
माल्या ने ‘एक्स’ पर लिखा ,‘‘ जब मैने आरसीबी टीम बनाई तो यह मेरा सपना था कि आईपीएल खिताब बेंगलुरू आए। मैने युवा किंग कोहली को चुना और यह देखना सुखद है कि वह 18 साल तक आरसीबी के ही साथ रहा।’’
 
माल्या ने 2008 में 111.6 मिलियन डॉलर (9,59,94,05,453 रूपए) में आरसीबी को खरीदा था। उन्होंने जनवरी 2008 में पहले सत्र की नीलामी में कोहली को चुना और तब से कोहली इसी टीम के साथ हैं।
 
माल्या ने 2016 में बैंक ऋण नहीं चुकाने के कारण टीम का मालिकाना हक खो दिया था। अब यह टीम युनाइटेड स्पिरिट्स की है।
 
माल्या ने आरसीबी के लिए कोहली के अलावा एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, जाक कैलिस और अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों को चुना था।

<

When I founded RCB it was my dream that the IPL trophy should come to Bengaluru. I had the privilege of picking the legendary King Kohli as a youngster and it is remarkable that he has stayed with RCB for 18 years. I also had the honour of picking Chris Gayle the Universe Boss…

— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) June 3, 2025 >
माल्या ने लिखा ,‘‘ मैने यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle) और मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को भी चुना था जो आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) के इतिहास का अभिन्न अंग हैं। आखिरकार आईपीएल ट्रॉफी बेंगलुरू आएगी।’’

<

VIRAT KOHLI, AB DE VILLIERS AND CHRIS GAYLE WITH THE IPL TROPHY.  pic.twitter.com/JoG8xqcZCB

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 3, 2025 >
उन्होंने कहा ,‘‘ बधाई और मेरा सपना पूरा करने के लि सभी को धन्यवाद। आरसीबी के प्रशंसक सबसे शानदार हैं और इस जीत के हकदार भी। ई साला कप बेंगलुरू बरूथे।’’


Show comments

लॉर्ड बावुमा के पट्ठों ने 27 साल का श्राप तोड़ 'Chokers' का हटाया टैग, सोशल मीडिया पर मीम्स की सुनामी

खेलों के शहर में चीख-पुकार: बेंगलुरू भगदड़ पर द्रविड़ बोले, ऐसा मंजर देख दिल टूट गया

लीडरश‍िप का मास्टरमाइंड! श्रेयस अय्यर ने बताया क्या बनाता है उन्हें चैंपियन कप्तान

कर्नाटक हाई कोर्ट ने बेंगलुरु हादसे पर सरकार से मांगा जवाब, RCB की जीत के जश्न में 11 लोगों की हो गई थी मौत

बेंगलुरु भगदड़ के बाद राहुल गांधी का कोहली को पुराना संदेश वायरल, ‘नफरत में डूबे हैं, क्योंकि प्यार नहीं मिला'

मोहम्मद सिराज ने बिना Work Load Management के 5 टेस्ट में डाली 1000 गेंदें और चटका डाले 23 विकेट

कृष्णा सदा सहायते, जीत की प्रसिद्धी सिर्फ उन 2 टेस्ट में आई जिसमें खेला यह गेंदबाज

कप्तान चला सीना तान, 754 रन बनाने वाले शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

INDvsENG सीरीज में 532 रन बनाने वाले राहुल ने कहा यह जीत सबसे खास (Video)

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल