RCB की शानदार जीत के बाद विराट ने कहा टी20 में साझेदारियों का महत्व भूलना पड़ता है खिलाड़ियों को भारी

WD Sports Desk
सोमवार, 28 अप्रैल 2025 (17:39 IST)
भारतीय दिग्गज विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में साझेदारी बनाने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इसका महत्व उन पिचों पर और बढ़ जाता है जहां बड़ा स्कोर बनाना संभव नहीं होता है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सत्र में पिचें धीमी रही हैं, जिससे बल्लेबाजों को क्रीज पर आते ही आक्रामक रवैया अपनाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच रविवार को खेले गए मैच में हालांकि कोहली (Virat Kohli) और लोकेश राहुल (KL Rahul) ने दिखाया कि चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से कैसे निपटा जाना चाहिए।
 
कोहली ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ आईपीएल की 10 पारियों में अपना छठा अर्धशतक लगाया, जिससे आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) ने मौजूदा सत्र में घरेलू मैदान से बाहर अपना अजेय क्रम जारी रखा है।
 
कोहली ने दिल्ली पर छह विकेट की जीत के बाद प्रसारकों से कहा, ‘‘ इस पिच को देखते हुए यह एक बेहतरीन जीत थी। हमने यहां कुछ मैच देखे और यह विकेट उन मैचों की तुलना में अलग था। जब भी कोई लक्ष्य का पीछा करता है, तो मैं डगआउट से नजर रखता हूं कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे है या नहीं। ’’

<

Instagram story of Krunal Pandya with Virat Kohli 


- Pandya Brothers × Kohli..!!!! pic.twitter.com/ETGwKrO18x

— Johns. (@CricCrazyJohns) April 28, 2025 >
आसीबी ने जीत के लिए 163 रन का पीछा करते हुए 26 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन कोहली (51) ने कृणाल पंड्या (नाबाद 73) के साथ चौथे विकेट के लिए 84 गेंद में 119 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी।
 
कोहली ने अपनी बल्लेबाजी के बारे में कहा कि वह परिस्थितियों का आकलन कर उसके अनुसार खेल की अपनी शैली में बदलाव करते हैं।
 
कोहली से जब पूछा गया कि लक्ष्य का पीछा करते समय वह किस तरह से योजना बनाते है तो उन्होंने कहा, ‘‘ मैं देखता हूं कि टीम को कितना स्कोर करना है, परिस्थितियां कैसी हैं। कौन से गेंदबाज गेंदबाजी करने वाले हैं। कौन से गेंदबाज हैं जिनके खिलाफ रन बनाना मुश्किल हो सकता है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोशिश करता हूं कि मैं दौड़कर एक और दो रन लेते रहूं ताकि स्कोर बोर्ड पर रुकावट नहीं आए। लोग इस प्रारूप में साझेदारी के महत्व को भूल रहे हैं और इस टूर्नामेंट में साझेदारी और गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश का अच्छा परिणाम मिल रहा है।’’
 
कृणाल अपनी पारी की शुरुआत में संघर्ष कर रहे थे लेकिन पिच और परिस्थितियों से तालमेल कायम करने के बाद नौ वर्षों में अपना पहला अर्धशतक लगाने में सफल रहे।
 
कोहली ने कहा, ‘‘कृणाल ने शानदार प्रदर्शन किया। उसके पास मैच पर अपना प्रभाव छोड़ने की क्षमता है और यह सही समय था। हम लगातार बातचीत कर रहे थे जिसमें कृणाल (Krunal Pandya) मुझे क्रीज पर डटे रहने का सुझाव दे रहा था। वह इस दौरान अपने मौके का फायदा उठाता रहा।’’

<



6 wins in 6 away games, top of the table, and contributions from different players in different games have made this extra special this year. All that and more, in Part 1 of our… pic.twitter.com/C4KzpqsrXn

— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 28, 2025 >
कोहली के आउट होने के बाद टिम डेविड (Tim David) ने सिर्फ पांच गेंदों पर 19 रन बनाकर टीम को नौ गेंद शेष रहते जीत दिला दी।
 
टीम के आखिरी ओवरों के विशेषज्ञ बल्लेबाजों के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा, ‘‘हमारे पास टिम डेविड के रूप में अतिरिक्त ताकत है, साथ ही जितेश (शर्मा) भी है। पारी के अंत में उनकी ताकत निश्चित रूप से आपकी मदद करती है। टीम में अब रोमारियो (Romario Shephard) का भी विकल्प है।’’
 
उन्होंने कृणाल और सुयश शर्मा (Suyash Sharma) की स्पिन जोड़ी की भी प्रशंसा की।
 
कोहली ने कहा, ‘‘ जोश हेजलवुड और भुवी (भुवनेश्वर कुमार) विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं, यही कारण है कि जोश के पास पर्पल कैप है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘कृणाल जिस तरह से अपनी गति में विविधता लाया, वह लाजवाब था। सुयश को ज्यादा विकेट नहीं मिले है लेकिन वह हमारे लिए छुपे रुस्तम रहे हैं हमारे स्पिनर बीच के ओवरों में लगातार आक्रमण करते रहते हैं।’’  (भाषा) 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

संजीव गोयनका का पेशेंस कब तक टेस्ट करेंगे पंत? शर्मनाक हार के बाद लगा लाखों का जुर्माना

रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू ने हथिया ली ऑरेंज और पर्पल कैप

RR vs GT : रॉयल्स के खिलाफ टाइटंस की कोशिश टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करने की, ऐसी बनाए अपनी Fantasy 11

IPL की फॉर्म केएल राहुल को दिला सकती है T20I का टिकट, पीटरसन ने दिया बयान

कप्तान के रूप में सभी कसौटियों पर खरे उतर रहे हैं पंत, मुंबई से मिली शर्मनाक हार के बाद जहीर खान का बयान

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख