कौन है LSG के यश ठाकुर जो IPL 2024 में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

LSG vs GT : मयंक यादव के बाद चमका लखनऊ का एक और तेज गेंदबाज, IPL 2024 में लिया पहला 5 Wicket Haul

WD Sports Desk
सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (13:03 IST)
Who is Yash Thakur, GT vs LSG, IPL 2024 : गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेले गए मैच में एक और लखनऊ का सितारा चमका जिसके 5 विकेट की मदद से Lucknow Super Giants ने Gujarat Titans को 33 रनों से हाराया, यह सितारा था यश ठाकुर। 
 
पिछले दो मैचों में Man of The Match मयंक यादव के मैदान से बाहर जाने के बाद लखनऊ ने दबाव में जरूर अपने आप को महसूस किया होगा, वे अपने 165 के स्कोर का बचाव कर रहे थे, मयंक यादव (Mayank Yadav) मांसपेशियों में खींचाव की वजह से 1 ओवर डालने के बाद मैदान से बाहर चले गए उन्होंने इस ओवर में 13 रन दिए, गुजरात की टीम ने सोचा होगा कि मयंक के ना होने का वे फायदा उठा सके लेकिन मौके की तलाश में लखनऊ का एक और तेज गेंदबाज था, यश ठाकुर, उन्हें पावरप्ले के आखिरी ओवर में लाया गया जब गुजरात 47 पर बिना कोई विकेट गवाए खेल रही थी। 

<

INR 45 Lakhs - Yash Thakur
INR 20 Lakhs - Mayank Yadav

LSG management deserves an appreciation for unearthing two pace sensations. pic.twitter.com/B4ZMSOwvxl

— CricTracker (@Cricketracker) April 7, 2024 >
ALSO READ: IPL 2024 : Shubman Gill ने लखनऊ के खिलाफ हार का ठीकरा अपने बल्लेबाजों पर फोड़ा
 
ठाकुर ने अपने पहले ही ओवर में गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को चलता किया, फिर उन्होंने अपने अगले ओवर में बिना कोई रन दिए 2 विकेट चटकाए, उन्होंने 3.5 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट लिए, जो कि आईपीएल 2024 में पहला पांच विकेट भी था। यश ठाकुर ने शुभमन गिल के अलावा विजय शंकर, राशिद खान, राहुल तेवतिया और नूर अहमद के विकेट चटाकाए। 
 
कौन है यश ठाकुर? 
 
यश ठाकुर का जन्म 28 दिसंबर 1998 को कोलकाता में हुआ था, वे विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, वे अपने करियर में एक विकेट कीपर बनना चाहते थे, उनके रोल मॉडल महेंद्र सिंह धोनी रहे हैं विदर्भ के पूर्व कप्तान और कोच प्रवीण हिंगणीकर ने यश ठाकुर को नेट्स में गेंदबाजी करते देखा और फिर उन्हें तेज गेंदबाज बनने की सलाह दी। 
 
25 साल यश ठाकुर ने विदर्भ के लिए अब तक 22 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 67 विकेट लिए हैं, List A मैचों में यश के नाम 54 विकेट दर्ज हैं, 49 टी20 मैच में उन्होंने 74 विकेट लिए हैं। 
 
Yash Thakur अनुभवी तेज गेंदबाज Umesh Yadav को अपना आदर्श मानते हैं, उमेश भी विदर्भ के लिए खेलते हैं। 
 
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल 2023 से पहले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को 45 लाख रूपए में खरीदा था।
 
यश ने उस सीज़न में फ्रैंचाइज़ी के लिए 9 मैच खेले और 9.08 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट लिए।
 
यह सीजन भी यश के लिए अब तक काफी अच्छा साबित हो रहा है, अपने 3 मैचों में वे 6 विकेट चटका चुके हैं।  
Show comments

1983 चैंपियन्स ने भूखे पेट गुजारी थी रात, लता मंगेशकर के कारण मिल पाई थी इनामी राशि

नेपाल 1 रन से हारा, फैन्स के बीच झलका दिल चीर देने वाला दर्द, खिलाड़ी भी रोए

IPL 2024 में बेंच पर बैठे रहने वाले इस कैरिबियाई खिलाड़ी ने 38 गेंदों में 68 रन जड़े

क्या जैक फ्रेसर मैकगर्क के कारण टूटेगी डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी

श्रेयस अय्यर ने निराशा को नहीं आने दिया आड़े, IPL में लिखी सफलता की नई कहानी

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर