T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

कृति शर्मा
बुधवार, 1 मई 2024 (11:31 IST)
Rinku Singh and Hardik Pandya in T20 World Cup : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 2 जून से शुरू होने वाले T20 World Cup के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है जिसमे कुछ नाम सरप्राइज करने वाले रहे तो कुछ नाम ऐसे रहे जिनके लिए भारतीय फैन्स चयनकर्ताओं से बेहद नाराज हैं। पहले आप भारतीय टीम की तरफ एक नजर डाल लीजिए जो जून में वेस्ट इंडीज (West Indies) और अमेरिका (USA) जाकर भारत को रिप्रेजेंट करेगी।  
 
 
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम 
(Team India Squad for T20 World Cup)
 
 रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
 
रिजर्व खिलाड़ी : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।   
 
अब सबसे ज्यादा जिन दो खिलाडियों पर बहस हो रही है वो है हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह। खराब फॉर्म में होने के बावजूद हार्दिक पांड्या न कि सिर्फ इस टीम में है बल्कि वे टीम के उपकप्तान (Vice Captain) भी हैं। वहीँ पिछले 10 महीनों से भारतीय T20 Team का हिस्सा रह रहे रिंकू सिंह रिज़र्व में शामिल हैं, उनकी जगह शिवम् दुबे (Shivam Dube) को तरजीह दी गई है।

भारत के लिए खेली गई 11 पारियों में रिंकू सिंह का फॉर्म बेहतरीन रहा है, वे फिनिशर के रूप में खेलते हैं। 11 पारियों में उन्होंने 89 की औसत और 176.24 के स्ट्राइक रेट के साथ 356 रन बनाए हैं।  
 
38 (21), 37* (15), 22* (14), 31* (9), 46 (29), 6 (8), 68* (39), 14 (10), 16* (9), 9* (9), 69* (39)
 
लेकिन फिर भी उन्हें टीम में सिर्फ रिज़र्व खिलाड़ियों में शामिल किया ऐसे में माना जा रहा है कि रिंकू सिंह आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर रूल (Impact Player Rule) का शिकार हुए हैं जिसकी वजह से उन्हें आईपीएल (IPL 2024) में ज्यादा खेलने को मौका नहीं मिला।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए फिनिशर के रूप में खेलने वाले रिंकू तक जब तक मैच आता था तब तक उनके पास करने को कुछ बचता नहीं था वरना रिंकू ऐसे खिलाड़ी हैं कि वे अपने फैन्स को निराश करना नहीं जानते, जब भी उन्हें मौका मिलता है वे दमदार प्रदर्शन देते हैं।

टीम की घोषणा होने से पहले रिंकू सिंह ने इस आईपीएल में 8 परियों में सिर्फ 82 गेंद ही खेली। कोलकाता (Kolkata Knight Riders) में श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर के साथ अंगकृष रघुवंशी ने अधिकांश ओवर खेले।  
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि रिंकू ने इंपैक्ट प्लेयर नियम की कीमत चुकाई है। वह स्पष्ट रूप से दुर्भाग्यशाली है। हार्दिक भले ही खराब फॉर्म में हो, लेकिन वह अब भी भारत का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर है और उसे बाहर करना एक जोखिम होता क्योंकि वह एकमात्र व्यक्ति है जिसने गेंदबाजी की है।’
 

खराब फॉर्म के बावजूद हार्दिक पंड्या को क्यों किया गया टीम में शामिल?
हार्दिक पंड्या जबसे रिकवर होकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान के रूप में वापस आए हैं तबसे उनका फॉर्म कुछ ख़ास नहीं रहा। न बोलिंग में न बैटिंग में। बैटिंग की बात करें तो उन्होंने खेले गए 10 मैचों में 21.89 की औसत के साथ 197 रन बनाए हैं वहीँ गेंदबाजी की बात करें तो 10 मैचों में वे केवल 6 ही विकेट चटका पाए हैं। ऐसा परफॉरमेंस होने के बाद भी उन्हें टीम में शामिल करने पर फैन्स ने सवाल उठाए।  
 
<

38 (21), 37* (15), 22* (14), 31* (9), 46 (29), 6 (8), 68* (39), 14 (10), 16* (9), 9* (9), 69* (39).

- The heroics of this gunman have been forgotten. pic.twitter.com/28S8BKWSvL

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 30, 2024 > <

"If Rinku singh was dropped because of IPL form then sorry to say but Rohit Sharma hasn't done anything special in IPL since 2016 & we all know Rohit's Performance in wt20s... This is unfair Rinku singh deserves Justice "

<

- Sidhu paaji owning Rohit Sharma pic.twitter.com/oSgSYUuYNQ

— Gaurav (@Melbourne__82) April 30, 2024 > <

Hardik Pandya is the most overrated player in the history of Indian cricket.

< — Priyaa Yadav (@PriyaaReturnz) April 30, 2024 >
<

I think Rinku Singh’s recent past performance for Team India shouldn’t have been ignored.

< — Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 30, 2024 > <

Ladies and Gentlemen Captain of Mumbai Indians, Vice-Captain of Indian WC team Hardik Pandya for you!! pic.twitter.com/4w9WIbH2qv


भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलेगी वहीँ, 2024 पुरुष टी20 विश्व कप में बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच 9 जून को न्यूयॉर्क स्थित आइजनहावर पार्क में खेला जाएगा।  

<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ENG vs NZ : क्राइस्टचर्च टेस्ट इंग्लैंड की गिरफ्त में, जीत के लिए 4 विकेट की दरकार

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज

ODI Jersey : हरमनप्रीत ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे जर्सी का अनावरण किया

IND vs AUS : रिकी पोंटिंग ने स्मिथ, लाबुशेन से कहा, कोहली की तरह खुद पर भरोसा रखें

PM XI vs India : भारत-ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री-11 मैच में बारिश की वजह से टॉस में देरी

अगला लेख