पाकिस्तान गम के सागर में डूबा

Webdunia
भारत के हाथों अंतिम ओवर में हारकर ट्‍वेंटी-20 विश्व कप विजेता बनने से वंचित रह जाने का गुस्सा और निराशा समूचे पाकिस्तान पर तारी हो गई। कुछ लोगों ने इसके लिए मिस्बाह उल हक के लापरवाही शॉट को जिम्मेदार ठहराया तो कुछ ने टीम के बाकी बल्लेबाजों की नाकामी को वजह बताया।

भारत और पाकिस्तान के बीच सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में खेले गए फाइनल मैच को लेकर उप-महाद्वीप के हजारों क्रिकेटप्रेमियों में जबर्दस्त रोमांच और उत्साह था, लेकिन मैच के अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर ज्यों ही मिस्बाह का शॉट भारत के एस श्रीसंथ ने लपका, समूचा पाकिस्तान निराशा और गम के सागर में डूब गया।

हार से निराश पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंतिखाब आलम ने कहा कि भारत के हाथों मिली शिकस्त के लिए मिस्बाह का लापरवाही शॉट ही जिम्मेदार है। हालाँकि मिस्बाह ने निश्चित लग रही हार को जीत के रूप में लगभग बदल दिया था, लेकिन तीन गेंद बाकी रहते हुए भी उन्होंने जिस तरह का शॉट खेला, उसकी कोई जरूरत नहीं थी।

इंतिखाब ने कहा कि जोगिंदर शर्मा भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की सबसे कमजोर कड़ी थे और मिस्बाह को उनका सामना समझदारी से करना चाहिए था।.पाकिस्तान यह मैच पाँच रन से हार गया।

हालाँकि उन्होंने टीम के बाकी बल्लेबाजों की नाकामी को भी इस हार की बड़ी वजह बताया। उन्होंने कहा कि कप्तान शोएब मलिक, यूनुस खान और शाहिद अफरीदी समेत टीम का शीर्ष क्रम अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहा। आप देख सकते हैं कि उन सभी ने घटिया शॉट खेलकर अपने विकेट गँवाए।

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया