आईपीएल का जलवा बना रहेगा-द्रविड़

Webdunia
गुरुवार, 29 मई 2008 (01:08 IST)
बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल की दौड़ से काफी पहले बाहर हो गई थी, लेकिन इसके कप्तान राहुल द्रविड़ ने आज यहाँ कहा कि इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट का जलवा बना रहेगा।

द्रविड़ की टीम को बुधवार को एक और हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि आयोजकों ने भले ही जल्दबाजी में इसका आयोजन किया, लेकिन आखिर में यह टूर्नामेंट काफी अच्छा रहा।

उन्होंने कहा किनिश्चित तौर पर आईपीएल का जलवा बना रहेगा। इसे कम समय में आयोजित किया गया और आशा है कि अगले साल यह और नए रंग लेकर आएगा।

द्रविड़ से जब उनकी टीम के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया उन्होंने कहा कि इससे हम सभी को काफी कुछ सीखने को मिला। हमें ट्वेंटी-20 में खेलने के लिए कुछ खास कौशल की जरूरत है तथा यह युवाओं के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है जब वह अगले साल इसमें उतरेंगे तो इस कौशल को कैसे हासिल किया जाए।

उन्होंने कहा कि दर्शकों ने इस टूर्नामेंट में अहम भूमिका निभाई। हम भले ही यहाँ के मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन दर्शकों का हमें पूरा साथ मिला।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या