आईपीएल के कार्यक्रम से वॉर्न असंतुष्ट

Webdunia
मंगलवार, 27 मई 2008 (16:26 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग की टीम नंबर वन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और कोच शेन वॉर्न ने टूर्नामेंट के व्यस्त कार्यक्रम (शेड्यूल) पर असंतोष जताते हुए कहा कि अगले साल इसमें सुधार करना होगा।

वॉर्न ने कहा शीर्ष दो स्थानों पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों को फायदा मिलना चाह ि ए। यदि हमें अपने मैदान पर खेलने का मौका ही नहीं मिल रहा है तो शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में पहु ँचने का क्या फायदा।

उन्होंने कहा अपने मैदान पर खेलने का बहुत फायदा होता है। मेजबान टीम को वहां के हालात बेहतर पता होते हैं और दर्शकों का समर्थन भी काफी अहम है।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स टीम ने एक भी मैच नहीं गँवाया है। वॉर्न ने कहा यदि मुंबई अंतिम चार में जैसे तैसे पहुँच भी जाती है तो सिर्फ उसे अपने मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा।

आईपीएल को अगले साल इसमें सुधार करना चाहिए। यह पहला टूर्नामेंट होने के कारण अभी हम काफी कुछ सीख रहे हैं। फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों और प्रशासकों को अगले साल सुधार करना होगा। होगा।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या