कैच छोड़ना महँगा पड़ा-सहवाग

Webdunia
सोमवार, 12 मई 2008 (12:01 IST)
दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का जिम्मा अपने सिर पर लेते हुए यहाँ कहा कि यदि उन्होंने 'मैन ऑफ द मैच' शेन वॉटसन को शुरू में ही जीवनदान नहीं दिया होता तो मैच का परिणाम उनके पक्ष में रहता।

वॉटसन ने 40 गेंद पर 74 रन की पारी खेली, जिससे रॉयल्स तीन विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रह ा, लेकिन यह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जब 26 रन पर था तब यो महेश की गेंद पर सहवाग ने उनका आसान कैच छोड़ दिया था।

सहवाग ने मैच के बाद कहा कि 156 रन का स्कोर इस विकेट पर अच्छा स्कोर था क्योंकि गेंद बल्ले पर नहीं आ रही था, लेकिन आखिर में हमें दो कैच छोड़ना बहुत महँगा पड़ा। विशेषकर मैंने तब वॉटसन का कैच छोड़ा जबकि वे 20 या 30 रन के आसपास खेल रहे थे और हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।

डेयरडेविल्स ने इस मैच में लचर क्षेत्ररक्षण किया तथा सहवाग के अलावा अमित मिश्रा ने तब ग्रीम स्मिथ का आसान कैच टपकाया, जब उन्होंने खाता भी नहीं खोला था जबकि अंतिम क्षणों में तिलकरत्ने दिलशान ने भी वॉटसन को जीवनदान दिया।

सहवाग ने कहा कि माहरूफ ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की जबकि ग्लेन मैग्राथ ने शुरू में बल्लेबाजों पर शिकंजा कसे रखा। हमने बाकी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हमारा क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या