कोच मूडी ने किया युवराज का बचाव

Webdunia
मंगलवार, 20 मई 2008 (21:54 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक अपनी रंगत में नहीं दिखे किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान और आइकन खिलाड़ी युवराजसिंह का बचाव करते हुए कोच टॉम मूडी ने कहा कि उसे बड़ी पारी खेलने का अभी तक मौका ही नहीं मिला है।

मूडी ने कहा युवराज पर काफी दबाव है कि वह फार्म में नहीं है। जहाँ तक मेरा मानना है तो वह फार्म में है। अभी तक संगकारा और मार्श का प्रदर्शन इतना अच्छा रहा है कि युवराज को बल्लेबाजी के लिए ज्यादा ओवर ही नहीं मिल सके हैं।

टूर्नामेंट के नौ मैचों में अब तक युवराज ने 24.37 की औसत से 195 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 57 रन रहा है। किंग्स इलेवन का प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है लेकिन अब 21 मई को उसका सामना मुंबई इंडियन्स से है। मूडी ने कहा हमारे लिए यह टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या