...जब मराठी में बोले सचिन

Webdunia
शुक्रवार, 23 मई 2008 (22:39 IST)
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर दिल हिन्दुस्तानी है लेकिन वह अपनी भाषा मराठी को भी उतना ही प्रेम करते हैं।

सचिन दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ शनिवार को यहाँ फिरोजशाह कोटला मैदान में होने वाले आईपीएल मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से रूबरू हो रहे थे।

सवाल जवाब के दौर में जब एक मराठी खेल पत्रकार ने सचिन से दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच के महत्व के बारे में मराठी में पूछा तो मास्टर ब्लास्टर ने इसका जवाब पूरी तसल्ली के साथ मराठी में ही दिया। इसी जवाब के बीच में उन्होंने एक दो लाइन अंग्रेजी में और एकाध लाइन हिंदी में भी बोली।

सचिन जब मराठी में अपना जवाब दे रहे थे तो सभी पत्रकार पूरी तसल्ली के साथ उनके जवाब को सुन रहे थे। सचिन के साथ मौजूद टीम के कोच लालचंद राजपूत ने भी इस सवाल का थोड़ा-सा जवाब मराठी में दिया।

मुझे जल्दी आउट देखना नहीं चाहते : सचिन ने कहा मुझे नहीं लगता कि शनिवार को जब मैं दिल्ली के खिलाफ खेलने उतरूँगा तो दिल्ली के दर्शक मुझे जल्दी आउट देखना चाहेंगे। उन्होंने यह प्रतिक्रिया एक पत्रकार के सवाल पर व्यक्त की कि दिल्ली के दर्शक इस मैच में उन्हें जल्दी आउट देखना चाहेंगे।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हिन्दुस्तान में मुझे कोई जल्दी आउट देखना चाहेगा। इस तरह की बात मैं पहली बार आपके मुँह से सुन रहा हूँ। मास्टर ब्लास्टर ने साथ ही कहा कि हर कोई उन्हें विकेट पर रन बनाते हुए देखना चाहता है। चाहे वह किसी भी टीम में से खेंले।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या