जीत के लिए पूरी ताकत झोंकनी होगी

Webdunia
शुक्रवार, 16 मई 2008 (10:39 IST)
मुंबई इंडियन्‍स के कप्तान सचिन तेंडुलकर ने कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए उनकी टीम को पूरा जोर लगाना होगा।

सचिन ने इस बहुप्रतीक्षित मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोलकाता टीम के खिलाफ पूरे 40 ओवर तक हमें अपनी सारी ताकत झोंकनी होगी तभी हम जीत की उम्मीद कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि लगातार चार जीतों से टीम का मनोबल काफी ऊँचा है। खिलाडि़यों में गजब का उत्साह है। हम जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेंगे। टीम के सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीदों के बारे में सचिन ने कहा कि फिलहाल उनका ध्यान आने वाले मैच पर है।

शोएब अख्तर और ईशांत शर्मा की अगुआई में कोलकाता नाइट राइडर्स के पेस अटैक के बारे में उन्होंने कहा कि दोनों बेहतरीन गेंदबाज हैं, लेकिन हमारे बल्लेबाज उनसे निपटने में सक्षम हैं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या