ट्वेंटी-20 उम्र का खेल नहीं-सचिन

Webdunia
शनिवार, 17 मई 2008 (14:14 IST)
मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंडुलकर ने शुक्रवार को कहा कि ट्वेंटी-20 क्रिकेट विशुद्ध रूप से प्रतिभा का खेल है और इसमें उम्र आड़े नहीं आती।

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आज रात यहाँ आठ विकेट की मिली जीत के बाद सचिन ने कहा कि लोग हमेशा कहते हैं कि ट्वेंटी-20 युवाओं का खेल है, लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हूँ और आईपीएल टूर्नामेंट में यह साबित हो रहा है। शान पोलक और स न थ जयसूर्या के शानदार प्रदर्शन ने ट्वेंटी-20 के युवाओं का खेल होने की धारणा को गलत साबित किया है।

उधर, रईस हार से दुखी नजर आ रहे विपक्षी कप्तान सौरभ गांगुली ने हार का ठीकरा खराब बल्लेबाजी पर फोड़ा और कहा कि अभी उनकी टीम को ईडन गार्डन में तीन मैच खेलने हैं और हम अब उन मैचों पर ध्यान लगा रहे हैं।

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने आज नाइट राइडर्स की टीम को आठ विकेट के बड़ े अंतर से हराकर अंक तालिका में चौथा स्थान हासिल कर लिया। इस मैच की सबसे रोचक बात यह रही की यह पूरा मैच महज 20.5 ओवर में ही खत्म हो गया।

मुंबई इंडियंस ने जीत के लिए 68 रन 5.3 ओवर में बना लिए जबकि कोलकाता की टीम 15.2 ओवर में टूर्नामेंट के न्यूनतम स्कोर 67 रन पर सिमट गई थी।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या