डोप टेस्ट के लिए वाडा दल भारत पहुँचा

Webdunia
शनिवार, 17 मई 2008 (23:06 IST)
विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (वाडा) का एक दल आईपीएल में खेल रहे क्रिकेटरों का अचानक डोप टेस्ट करने भारत पहुँचा है।

आईपीएल के अध्यक्ष और कमिश्नर ललित मोदी ने बताया कि शनिवार को से आईपीएल में अचानक खिलाड़ियों का डोप टेस्ट होगा। स्वीडन से वाडा का एक दल यहाँ पहुँच चुका है।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता किस टीम का पहले डोप टेस्ट होगा या फिर किस खिलाड़ी का सैंपल टेस्ट के लिए लिया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के तहत वाडा की टीम यहाँ आई है और शीघ्र ही डोप टेस्ट शुरू होगा। वाडा के दल के पहुँचने के बाद तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न के लिए सरदर्दी बढ ़ सकती है क्योंकि पूर्व में इन पर ड्रग का इस्तेमाल करने के कारण पाबंदी लग चुकी है।

कुछ दिन पहले मीडिया रिपोर्टों के अनुसार शोएब के बैग से बड़ ी संख्या में सीरिंज बरामद किए गए थे। इस बारे में पूछने पर मोदी ने इन रिपोर्टों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि मैंने इस तरह की रिपोर्टों की जाँच की है और इसमें कुछ भी सत्यता नहीं है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या