नाइट राइडर्स अदालत में हाजिर हो

Webdunia
बुधवार, 14 मई 2008 (22:32 IST)
शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स पर आईपीएल मैचों के दौरान हिन्दी फिल्मों के गाने बजाने के कथित कॉपीराइट उल्लंघन के लिए इंडियन परफॉर्मिंग राइट्स सोसायटी (आईपीआरएस) ने अदालत में याचिका दर्ज की।

कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति संजीब बनर्जी ने हालाँकि गानों के उपयोग पर रोक लगाने का आदेश देने से इनकार कर दिया तथा दोनों पक्षों से अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए हलफनामा पेश करने के लिए कहा।

आईपीआरएस ने आरोप लगाया कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन में आईपीएल मैचों के दौरान उनकी अनुमति के बिना हिन्दी फिल्मों के 14 गानों का उपयोग किया जिनमें ओम शांति ओम का दर्दे डिस्को और जब वी मेट फिल्म का मौजा ही मौजा गाना भी शामिल है।

नाइट राइडर्स के वकील अनिन्द्या मित्रा और देबंजन मंडल ने कहा कि उन्होंने सुपर कैसेट्स से 14 में से नौ गानों को बजाने की अनुमति ले रखी है। उनके अनुसार इन गानों का कॉपीराइट सुपर कैसेट्स के पास है।

न्यायमूर्ति बनर्जी ने नाइट राइडर्स और इस मामले में पार्टी बनाए गए बंगाल क्रिकेट संघ से दो सप्ताह के अंदर हलफनामा और आईपीआरएस से उसके एक सप्ताह में जवाब देने के लिए कहा है। इस मामले की सुनवाई अब जुलाई में होगी।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या