नानावटी मंगलवार को सौंपेंगे रिपोर्ट

हरभजन-श्रीसंथ थप्पड़ विवाद

Webdunia
शनिवार, 10 मई 2008 (15:48 IST)
ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह और तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत के बीच थप्पड़ विवाद की जाँच के लिए बीसीसीआई द्वारा नियुक्त आयुक्त सुधीर नानावटी ने शनिवार को कहा कि वे अपनी रिपोर्ट सोमवार के बजाय मंगलवार को सौंपेंगे।

नानावटी ने बताया कि इससे पहले मैं अपनी रिपोर्ट सोमवार को सौंपने वाला था, लेकिन अब मैंने फैसला किया है कि अब मंगलवार को रिपोर्ट सौंपूँगा।

इस सीनियर वकील ने कहा कि तारीख में बदलाव का कारण सोमवार को व्यस्त कार्यक्रम है। मुझे कुछ मामलों के लिए गुजरात उच्च न्यायालय में प्रस्तुत होना है। इस जाँच के लिए 15 दिन का समय भी मंगलवार को ही समाप्त हो रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि वे अपनी रिपोर्ट में खिलाड़ियों के लिए किसी भी तरह की सजा की सिफारिश नहीं करेंगे। नानावटी ने कहा कि मैं खिलाड़ियों के लिए किसी भी तरह की सजा की सिफारिश नहीं करूँगा क्योंकि मुझे बीसीसीआई के नियम 32 के अंतर्गत इस घटना की जाँच के लिए नियुक्त किया गया था।

नानावटी ने कहा कि मुझे इस घटना की रिपोर्ट बोर्ड अध्यक्ष को सौंपनी है और वह इसे अनुशासनात्मक समिति को देंगे जो दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति को दी जाने वाली सजा की मियाद पर फैसला करेगी। उन्होंने कहा कि यह उन पर निर्भर करता है। वे चाहे तो उस व्यक्ति को बिना सजा के छोड़ भी सकते हैं।

उन्होंने कहा कि यह लेवल चार का अपराध है और अगर खिलाड़ी को दोषी पाया जाता है तो सजा की मियाद में मैचों की काफी संख्या या फिर आजीवन प्रतिबंध भी हो सकता है। मोहम्मद अजहरुद्‍दीन और अजय जड़ेजा आजीवन प्रतिबंध झेल रहे हैं।

नानावटी ने कहा कि मैंने सुनवाई खत्म कर ली है। मैं अपनी रिपोर्ट लिखने की प्रक्रिया में हूँ, जो कल तक समाप्त हो जाएगी।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या